ETV Bharat / sports

पीटीएफ के अध्यक्ष ने भारतीय टीम की सुरक्षा का दिया आश्वासन

पीटीएफ के अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह ने भारतीय टेनिस टीम को पाकिस्तान में सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

PTF
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 11:48 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) के अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह ने डेविस कप मुकाबले के दौरान मेहमान टीम को ‘बेहद सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

पाकिस्तान 12 साल में पहली बार डेविस कप मुकाबले की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. पीटीएफ प्रमुख ने साथ ही कहा कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14-15 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए आमंत्रित करने की योजना बना रहा हैं. उन्होंने साथ ही मेहमान टीम और प्रशंसकों के लिए यादगार मेहमाननवाजी का वादा किया.

सलीम ने मीडिया से कहा, "हम भारतीय टीम का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं भारतीय प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए अच्छे इंतजाम किए जाएंगे. हम बेहद सुरक्षित माहौल में मुकाबले की मेजबानी करेंगे.

मुकाबले को लेकर पाकिस्तान में काफी रोमांच

उन्होंने कहा, "इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तान में काफी रोमांच है, सभी खुश हैं यह बेहतर होगा कि हम एक दूसरे की ओर टेनिस की गेंद फेंकें, बम नहीं. मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की मेहमाननवाजी से प्रभावित होगी."

रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना

भारतीय टेनिस टीम 55 साल बाद पाकिस्तान जाने की तैयारी में है. पाकिस्तान ने पिछली बार 1964 में भारत की मेजबानी की थी जब मेहमान टीम ने लाहौर में 4-0 से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में याद दिलाए जाने पर सलीम ने आश्वासन दिया कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं होगी.

उन्होंने कहा, "आईटीएफ के सलाहकार तीन दिन यहां रहे और उन्होंने प्रत्येक चीज का निरीक्षण किया. इस्लामाबाद दिल्ली, लाहौर या मुंबई की तरह बड़ा शहर नहीं है. यहां की जनसंख्या 20 लाख से कम है

उन्होंने कहा, "जब आईटीएफ ने हमें मुकाबले की मेजबानी की स्वीकृति दी तो यह इस आधार पर थी कि सरकार आतंकवादियों और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. 2010 की घटना में और 2019 में काफी अंतर है, हमारे यहां काफी सुधार हुआ है."

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लोग भारत जाना चाहते हैं और भारत के लोग भी पाकिस्तान आना चाहते हैं.उम्मीद करता हूं कि ये यात्राएं शुरू होंगी. इससे खेले को मदद मिलेगी. भारत हमारा पड़ोसी देश है और हमारे खिलाड़ी बेहद कम खर्चे पर ट्रेनिंग के लिए वहां जा सकते हैं और आपके खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.

ये पढ़ें: पोलैंड ओपन : विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास

सलीम ने कहा, "यह शुरुआत है, देखते हैं क्या होता है. हमारा खिलाड़ी ऐसाम और रोहन बोपन्ना 2013 में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और मैंने न्यूयार्क में उनका सेमीफाइनल मुकाबला देखा था. मैं उम्मीद करता हूं कि स्थिति में सुधार होगा."

प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने की योजना

उन्होंने कहा, "हम इस्लामाबाद में मुकाबला देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं

नई दिल्ली: भारतीय टीम की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) के अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह ने डेविस कप मुकाबले के दौरान मेहमान टीम को ‘बेहद सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

पाकिस्तान 12 साल में पहली बार डेविस कप मुकाबले की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. पीटीएफ प्रमुख ने साथ ही कहा कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14-15 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए आमंत्रित करने की योजना बना रहा हैं. उन्होंने साथ ही मेहमान टीम और प्रशंसकों के लिए यादगार मेहमाननवाजी का वादा किया.

सलीम ने मीडिया से कहा, "हम भारतीय टीम का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं भारतीय प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए अच्छे इंतजाम किए जाएंगे. हम बेहद सुरक्षित माहौल में मुकाबले की मेजबानी करेंगे.

मुकाबले को लेकर पाकिस्तान में काफी रोमांच

उन्होंने कहा, "इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तान में काफी रोमांच है, सभी खुश हैं यह बेहतर होगा कि हम एक दूसरे की ओर टेनिस की गेंद फेंकें, बम नहीं. मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की मेहमाननवाजी से प्रभावित होगी."

रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना

भारतीय टेनिस टीम 55 साल बाद पाकिस्तान जाने की तैयारी में है. पाकिस्तान ने पिछली बार 1964 में भारत की मेजबानी की थी जब मेहमान टीम ने लाहौर में 4-0 से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में याद दिलाए जाने पर सलीम ने आश्वासन दिया कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं होगी.

उन्होंने कहा, "आईटीएफ के सलाहकार तीन दिन यहां रहे और उन्होंने प्रत्येक चीज का निरीक्षण किया. इस्लामाबाद दिल्ली, लाहौर या मुंबई की तरह बड़ा शहर नहीं है. यहां की जनसंख्या 20 लाख से कम है

उन्होंने कहा, "जब आईटीएफ ने हमें मुकाबले की मेजबानी की स्वीकृति दी तो यह इस आधार पर थी कि सरकार आतंकवादियों और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. 2010 की घटना में और 2019 में काफी अंतर है, हमारे यहां काफी सुधार हुआ है."

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लोग भारत जाना चाहते हैं और भारत के लोग भी पाकिस्तान आना चाहते हैं.उम्मीद करता हूं कि ये यात्राएं शुरू होंगी. इससे खेले को मदद मिलेगी. भारत हमारा पड़ोसी देश है और हमारे खिलाड़ी बेहद कम खर्चे पर ट्रेनिंग के लिए वहां जा सकते हैं और आपके खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.

ये पढ़ें: पोलैंड ओपन : विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास

सलीम ने कहा, "यह शुरुआत है, देखते हैं क्या होता है. हमारा खिलाड़ी ऐसाम और रोहन बोपन्ना 2013 में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और मैंने न्यूयार्क में उनका सेमीफाइनल मुकाबला देखा था. मैं उम्मीद करता हूं कि स्थिति में सुधार होगा."

प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने की योजना

उन्होंने कहा, "हम इस्लामाबाद में मुकाबला देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं

Intro:Body:

नई दिल्ली: भारतीय टीम की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) के अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह ने डेविस कप मुकाबले के दौरान मेहमान टीम को ‘बेहद सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का आश्वासन दिया है

 पाकिस्तान 12 साल में पहली बार डेविस कप मुकाबले की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. पीटीएफ प्रमुख ने साथ ही कहा कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14-15 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए आमंत्रित करने की योजना बना रहा हैं. उन्होंने साथ ही मेहमान टीम और प्रशंसकों के लिए यादगार मेहमाननवाजी का वादा किया

 सलीम ने मीडिया से कहा, "हम भारतीय टीम का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं भारतीय प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए अच्छे इंतजाम किए जाएंगे. हम बेहद सुरक्षित माहौल में मुकाबले की मेजबानी करेंगे.

मुकाबले को लेकर पाकिस्तान में काफी रोमांच

उन्होंने कहा, "इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तान में काफी रोमांच है, सभी खुश हैं यह बेहतर होगा कि हम एक दूसरे की ओर टेनिस की गेंद फेंकें, बम नहीं. मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की मेहमाननवाजी से प्रभावित होगी."

 भारतीय टेनिस टीम 55 साल बाद पाकिस्तान जाने की तैयारी में है.  पाकिस्तान ने पिछली बार 1964 में भारत की मेजबानी की थी जब मेहमान टीम ने लाहौर में 4-0 से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में याद दिलाए जाने पर सलीम ने आश्वासन दिया कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं होगी.

 उन्होंने कहा, "आईटीएफ के सलाहकार तीन दिन यहां रहे और उन्होंने प्रत्येक चीज का निरीक्षण किया. इस्लामाबाद दिल्ली, लाहौर या मुंबई की तरह बड़ा शहर नहीं है. यहां की जनसंख्या 20 लाख से कम है

 उन्होंने कहा, "जब आईटीएफ ने हमें मुकाबले की मेजबानी की स्वीकृति दी तो यह इस आधार पर थी कि सरकार आतंकवादियों और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. 2010 की घटना में और 2019 में काफी अंतर है, हमारे यहां काफी सुधार हुआ है."

 उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लोग भारत जाना चाहते हैं और भारत के लोग भी पाकिस्तान आना चाहते हैं।.उम्मीद करता हूं कि ये यात्राएं शुरू होंगी. इससे खेले को मदद मिलेगी. भारत हमारा पड़ोसी देश है और हमारे खिलाड़ी बेहद कम खर्चे पर ट्रेनिंग के लिए वहां जा सकते हैं और आपके खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.

 सलीम ने कहा, "यह शुरुआत है, देखते हैं क्या होता है. हमारा खिलाड़ी ऐसाम और रोहन बोपन्ना 2013 में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और मैंने न्यूयार्क में उनका सेमीफाइनल मुकाबला देखा था. मैं उम्मीद करता हूं कि स्थिति में सुधार होगा."

प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने की योजना 

 उन्होंने कहा, "हम इस्लामाबाद में मुकाबला देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.