मार्सेली : शीर्ष वरीय डेनिल मेदवेदेव अपने करियर के 10वें खिताब के 'ओपन 13' के फाइनल में गैरवरीय पियरे-ह्यूजेज होर्बर्ट को हरा कर खिताब अपने नाम किया. ये मुकाबला तीन सेटों में खत्म हुआ. मेदवेदेव ने 6-4, 6-7 (4), 6-4 से जीत हासिल की और ये उनके करियर का 10वां टाइटल था. इसके अलावा वे इस जीत के बाद विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी भी बन गए हैं.
ग्रैंडस्लैम खिताब के दो बार के विजेता मेदवेदेव सेमीफाइनल में क्वॉलीफायर खिलाड़ी मैथ्यू एब्देन के चोटिल होने के कारण आसानी से फाइनल में पहुंच गए थे. एब्देन ने जब मैच से हटने का फैसला किया उस समय मेदवेदेव 6-4, 3-0 से आगे चल रहे थे.
आपको बता दें कि उन्होंने युगल में चार ग्रैंडस्लैम जीते है लेकिन एकल में कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है.
होर्बर्ट ने सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त उगो हुम्बेर्ट को 6-3, 6-2 से हराया. उन्होंने इससे पहले शुक्रवार को दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास को भी शिकस्त दी थी.