पैरिस : तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने रविवार को बर्सी एरेना में पैरिस मास्टर्स के फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हरा कर अपना पहला पैरिस मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया. रूस के मेदवेदेव ने शानदार प्रदर्शन देते हुए 5-7, 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की.
ये ट्रॉफी उनके करियर का आठवां टाइटल है और तीसरा मास्टर्स टाइटल है. मेदवेदेव ने जीतने के बाद कहा, "बहुत शानदार, मैं बहुत खुश हूं. जैसा मैं हमेशा कहता हूं, मैं कभी मैच के बाद जताता नहीं लेकिन मैं जीतने के बाद हमेशा खुश होता हूं."
-
🏆 Champion à Paris 🏆@DaniilMedwed 🇷🇺 s'impose en finale du #RolexParisMasters en 3 sets face à Alexander Zverev 🇩🇪 5-7 6-4 6-1. pic.twitter.com/Uq7sbYr74i
— ROLEX PARIS MASTERS (@RolexPMasters) November 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🏆 Champion à Paris 🏆@DaniilMedwed 🇷🇺 s'impose en finale du #RolexParisMasters en 3 sets face à Alexander Zverev 🇩🇪 5-7 6-4 6-1. pic.twitter.com/Uq7sbYr74i
— ROLEX PARIS MASTERS (@RolexPMasters) November 8, 2020🏆 Champion à Paris 🏆@DaniilMedwed 🇷🇺 s'impose en finale du #RolexParisMasters en 3 sets face à Alexander Zverev 🇩🇪 5-7 6-4 6-1. pic.twitter.com/Uq7sbYr74i
— ROLEX PARIS MASTERS (@RolexPMasters) November 8, 2020
गौरतलब है कि इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों का एटीपी टूर के फाइनल में 2018 में आमना-सामना हुआ था जिसमें ज्वेरेव ने मैच जीत लिया था.
यह भी पढ़ें- फिर चोटिल हुए ऋद्धिमान साहा... क्या नहीं खेल पाएंगे कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज?
उन्होंने आगे कहा, "इस टूर्नामेंट से पहले मैं अच्छे फॉर्मे में नहीं था, इस साल एक भी फाइनल नहीं खेला था. मैं रो रहा था, शिकायत कर रहा था, अपनी पत्नी से. कहता था कि मेरा कोई स्तर नहीं है, अच्छा नहीं खेल रहा, फाइनल तक नहीं पहुंच पा रहा. लेकिन अब तीन मास्टर्स टाइटल जीता, शानदार है. ये हफ्ता अच्छा रहा."