वॉशिंगटन : रूस के डेनिल मेडवेडेव ने सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है जबकि महिला एकल वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीज को खिताबी जीत मिली है. मेडवेडेव ने रविवार को खेले गए फाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-6(3), 6-4 से मात दे फाइनल की ट्रॉफी उठाई. ये उनका पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब है.
मेडवेडेव ने कहा, "इस जीत के लिए मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं. ये उस मेहनत का नतीजा है जो मैं इतने दिनों से कर रहा था. लगातार तीन फाइनल हारना सही नहीं होता, इसलिए मैं इस जीत के लिए काफी खुश हूं."