ETV Bharat / sports

Cincinnati Masters 2019: मेडवेडेव और कीज के सिर सजा जीत का ताज - मेडिसन कीज

डेनिल मेडवेडेव और मेडिसन कीज ने सिनसिनाटी मास्टर्स 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है, मेडिसन ने जहां स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को हराया वहीं मेडवेडेव ने डेविड गोफिन को हराया है.

KEYS
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:06 PM IST

वॉशिंगटन : रूस के डेनिल मेडवेडेव ने सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है जबकि महिला एकल वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीज को खिताबी जीत मिली है. मेडवेडेव ने रविवार को खेले गए फाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-6(3), 6-4 से मात दे फाइनल की ट्रॉफी उठाई. ये उनका पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब है.

मेडवेडेव ने कहा, "इस जीत के लिए मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं. ये उस मेहनत का नतीजा है जो मैं इतने दिनों से कर रहा था. लगातार तीन फाइनल हारना सही नहीं होता, इसलिए मैं इस जीत के लिए काफी खुश हूं."

डेनिल मेडवेडेव, Daniil Medvedev
डेनिल मेडवेडेव
महिला एकल वर्ग के फाइनल में कीज ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 7-5, 7-6(5) से हराकर इस सीजन का अपना दूसरा खिताब जीता.मैच के बाद कीज ने कहा,"ये निश्चित तौर पर मेरे द्वारा अभी तक जीता गया सबसे बड़ा खिताब है. शुरुआत से काफी मुश्किल ड्रॉ था. पहले राउंड से ही मैंने कई बड़ी खिलाड़ियों का सामना किया. मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि मैंने इस सप्ताह लगातार अच्छी टेनिस खेली है."

वॉशिंगटन : रूस के डेनिल मेडवेडेव ने सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है जबकि महिला एकल वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीज को खिताबी जीत मिली है. मेडवेडेव ने रविवार को खेले गए फाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-6(3), 6-4 से मात दे फाइनल की ट्रॉफी उठाई. ये उनका पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब है.

मेडवेडेव ने कहा, "इस जीत के लिए मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं. ये उस मेहनत का नतीजा है जो मैं इतने दिनों से कर रहा था. लगातार तीन फाइनल हारना सही नहीं होता, इसलिए मैं इस जीत के लिए काफी खुश हूं."

डेनिल मेडवेडेव, Daniil Medvedev
डेनिल मेडवेडेव
महिला एकल वर्ग के फाइनल में कीज ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 7-5, 7-6(5) से हराकर इस सीजन का अपना दूसरा खिताब जीता.मैच के बाद कीज ने कहा,"ये निश्चित तौर पर मेरे द्वारा अभी तक जीता गया सबसे बड़ा खिताब है. शुरुआत से काफी मुश्किल ड्रॉ था. पहले राउंड से ही मैंने कई बड़ी खिलाड़ियों का सामना किया. मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि मैंने इस सप्ताह लगातार अच्छी टेनिस खेली है."
Intro:Body:

Cincinnati Masters 2019: मेडवेडेव और कीज के सिर सजा जीत का ताज





वॉशिंगटन : रूस के डेनिल मेडवेडेव ने सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है जबकि महिला एकल वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीज को खिताबी जीत मिली है. मेडवेडेव ने रविवार को खेले गए फाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-6(3), 6-4 से मात दे फाइनल की ट्रॉफी उठाई. ये उनका पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब है.

मेडवेडेव ने कहा, "इस जीत के लिए मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं. ये उस मेहनत का नतीजा है जो मैं इतने दिनों से कर रहा था. लगातार तीन फाइनल हारना सही नहीं होता, इसलिए मैं इस जीत के लिए काफी खुश हूं."

महिला एकल वर्ग के फाइनल में कीज ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 7-5, 7-6(5) से हराकर इस सीजन का अपना दूसरा खिताब जीता.

मैच के बाद कीज ने कहा,"ये निश्चित तौर पर मेरे द्वारा अभी तक जीता गया सबसे बड़ा खिताब है. शुरुआत से काफी मुश्किल ड्रॉ था. पहले राउंड से ही मैंने कई बड़ी खिलाड़ियों का सामना किया. मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि मैंने इस सप्ताह लगातार अच्छी टेनिस खेली है."


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.