ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस: फेड कप का फाइनल, प्लेऑफ भी हुआ स्थगित - ITF

आईटीएफ ने फेड कप फाइनल और प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करने की घोषणा की है. फेड कप का आयोजन 14 से 19 अप्रैल तक बुडापेस्ट में होना था.

Fed cup
Fed cup
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 1:34 PM IST

बुडापेस्ट: अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के खतरों को देखते हुए फेड कप फाइनल और प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करने की घोषणा की है.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आईटीएफ ने बुधवार को हंगरी सरकार द्वारा इंडोर खेलों को लेकर की गई घोषणा के बाद स्थानीय आयोजन समिति से चर्चा करने के बाद एहतियातन इसे स्थगित करने का फैसला किया.

Fed cup, ITF, Coronavirus
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ

फेड कप का आयोजन 14 से 19 अप्रैल तक बुडापेस्ट में होना था. फेड कप फाइनल्स एक ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट है.

वहीं, फेड कप प्लेऑफ का आयोजन 17 से 18 अप्रैल तक दुनिया भर के 8 स्थानों में होने थे और इसे भी स्थगित कर दिया गया है. इसकी नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

आईटीएफ के अध्यक्ष डेविड हेगर्टी ने कहा, 'आईटीएफ के कोविंड-19 सलाहकार समूह स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं. इस पर फैसला अब तथ्यों, आधिकारिक डाटा और विशेषज्ञों की सलाह के बाद लिया जाएगा.'

Fed cup, ITF, Coronavirus
फेड कप

सभी टेनिस टूर्नामेंट हुए स्थगित

इसी के साथ ही 20 अप्रैल तक होने वाले सभी टेनिस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए एटीपी के सभी मैचों को छह हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है.

Fed cup, ITF, Coronavirus
ट्वीट

पुरुषों के एटीपी टूर और एटीपी चैलेंजर टूर के सभी टूर्नामेंट 27 अप्रैल तक रद्द कर दिए गए हैं. किसी भी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट का मंचन कम से कम पांच सप्ताह तक नहीं किया जाएगा.

पहली बार फेड कप के प्लेऑफ में पहुंचा था भारत

बता दें कि भारत ने इंडोनेशिया को हराते हुए पहली बार फेड कप के प्लेऑफ में जगह बना ली है. भारत को प्लेऑफ में पहुंचाने में अंकिता रैना की अहम भूमिका रही. अंकिता ने एकल मुकाबले में अल्दीला सुत्जियादी को हराते हुए भारत को ये सफलता दिलाई.

Fed cup, ITF, Coronavirus
भारतीय फेड कप टीम

इससे पहले कोरोनावायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के नाम से मशहूर बीएनपी पारीबास ओपन को स्थगित कर दिया गया है.

टूर्नामेंट के आयोजक-रिवरसाइड काउंटी कम्यूनिटी ऑफ इंडियन वेल्स ने काउंटी अधिकारियों द्वारा एक मरीज के कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि होने के साथ पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया था.

Fed cup, ITF, Coronavirus
कोरोनावायरस के कारण स्थगित होने वाले टेनिस टूर्नामेंट

कोरोनावायरस के कारण कई खेल प्रतिहोगिताएं स्थगित कर दी गई है जिसमें टेनिस, फुटबॉल, गोल्फ, बास्केटबॉट आदि खेल शामिल है. इसके साथ ही कई इंवेट्स को खाली स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया गया है.

बुडापेस्ट: अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के खतरों को देखते हुए फेड कप फाइनल और प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करने की घोषणा की है.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आईटीएफ ने बुधवार को हंगरी सरकार द्वारा इंडोर खेलों को लेकर की गई घोषणा के बाद स्थानीय आयोजन समिति से चर्चा करने के बाद एहतियातन इसे स्थगित करने का फैसला किया.

Fed cup, ITF, Coronavirus
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ

फेड कप का आयोजन 14 से 19 अप्रैल तक बुडापेस्ट में होना था. फेड कप फाइनल्स एक ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट है.

वहीं, फेड कप प्लेऑफ का आयोजन 17 से 18 अप्रैल तक दुनिया भर के 8 स्थानों में होने थे और इसे भी स्थगित कर दिया गया है. इसकी नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

आईटीएफ के अध्यक्ष डेविड हेगर्टी ने कहा, 'आईटीएफ के कोविंड-19 सलाहकार समूह स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं. इस पर फैसला अब तथ्यों, आधिकारिक डाटा और विशेषज्ञों की सलाह के बाद लिया जाएगा.'

Fed cup, ITF, Coronavirus
फेड कप

सभी टेनिस टूर्नामेंट हुए स्थगित

इसी के साथ ही 20 अप्रैल तक होने वाले सभी टेनिस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए एटीपी के सभी मैचों को छह हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है.

Fed cup, ITF, Coronavirus
ट्वीट

पुरुषों के एटीपी टूर और एटीपी चैलेंजर टूर के सभी टूर्नामेंट 27 अप्रैल तक रद्द कर दिए गए हैं. किसी भी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट का मंचन कम से कम पांच सप्ताह तक नहीं किया जाएगा.

पहली बार फेड कप के प्लेऑफ में पहुंचा था भारत

बता दें कि भारत ने इंडोनेशिया को हराते हुए पहली बार फेड कप के प्लेऑफ में जगह बना ली है. भारत को प्लेऑफ में पहुंचाने में अंकिता रैना की अहम भूमिका रही. अंकिता ने एकल मुकाबले में अल्दीला सुत्जियादी को हराते हुए भारत को ये सफलता दिलाई.

Fed cup, ITF, Coronavirus
भारतीय फेड कप टीम

इससे पहले कोरोनावायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के नाम से मशहूर बीएनपी पारीबास ओपन को स्थगित कर दिया गया है.

टूर्नामेंट के आयोजक-रिवरसाइड काउंटी कम्यूनिटी ऑफ इंडियन वेल्स ने काउंटी अधिकारियों द्वारा एक मरीज के कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि होने के साथ पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया था.

Fed cup, ITF, Coronavirus
कोरोनावायरस के कारण स्थगित होने वाले टेनिस टूर्नामेंट

कोरोनावायरस के कारण कई खेल प्रतिहोगिताएं स्थगित कर दी गई है जिसमें टेनिस, फुटबॉल, गोल्फ, बास्केटबॉट आदि खेल शामिल है. इसके साथ ही कई इंवेट्स को खाली स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.