पार्मा (इटली): अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ और चीन की वांग क्यिांग के बीच एमिलिया-रोमाग्ना ओपन का फाइनल खेला जाएगा.
वर्ल्ड नंबर 30 कोको ने एक कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी चेक गणराज्य की कतेरीना सिनाकोवा को 7-5, 1-6, 6-2 से मात दी, जबकि वर्ल्ड नंबर 48 वांग ने दूसरे सेट में 1-5 से पिछड़ने के बाद विश्व नंबर-65 स्लोएन स्टीफंस को 6-2, 7-6(3) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
वांग झुआई में हुई 2018 डब्ल्यूटीए एलीट ट्राफी के बाद से पहली बार किसी टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंची है. वहीं, चीन के बाहर उनका यह पहला फाइनल है.
सानिया के पुत्र के वीजा के लिए खेल मंत्रालय ने ब्रिटेन सरकार से मांगी मदद
17 साल की कोको और 29 साल की वांग के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.दोनों खिलाड़ी पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी.