बीजिंग: ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस प्लेयर एंडी मरे ने कूल्हे की सर्जरी के बाद एटीपी टूर पर पहली बार लगातार दो एकल मैच में जीत दर्ज करते हुए बुधवार को यहां चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे ने ब्रिटेन के अपने साथी खिलाड़ी कैमरन नोरी को लगभग तीन घंटे चले कड़े मुकाबले में 7-6, 6-7, 6-1 से हराया.
क्वॉर्टर फाइनल में मरे का सामना शीर्ष वरीय डोमीनिक थिएम और चीन के वाइल्ड कार्ड धारक झेंग झिझेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
![कैमरन नोरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4625940_.jpg)
जनवरी में कूल्हे की सर्जरी कराने वाले 32 साल के मरे की विश्व रैंकिंग 503 तक गिर गई है और वह वापसी के लिए जूझ रहे हैं.