ETV Bharat / sports

टेनिस की पुरुष युगल वर्ग की महान जोड़ी ब्रायन बंधुओं ने लिया संन्यास - Covid-19

संन्यास की घोषणा करने के बाद बॉब और माइक ब्रायन ने कहा कि हमें अभी भी खेलना पसंद है, लेकिन हम इसके लिए अपने शरीर को तैयार करना अब पसंद नहीं करते.

ब्रायन बंधु
ब्रायन बंधु
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:08 PM IST

लंदन: टेनिस में पुरुष युगल वर्ग की महान जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरुष युगल की सबसे सफल जोड़ी ने तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया.

इन दोनों भाइयों ने पहले कहा था कि वो 2020 अमेरिका ओपन के बाद संन्साय लेंगे, लेकिन इन दोंनों ने ग्रैंड स्लैम से पहले ही खेल को अलविदा कह दिया क्योंकि कोविड-19 के कारण इस टूर्नामेंट में दर्शक नहीं होंगे.

इन दोनों भाइयों ने मिलकर 119 टूर्नामेंट जीते हैं जिसमें 16 ग्रैंड स्लैम खिताब शामिल हैं.

बॉब ब्रायन ने कहा, "हमारे लिए दर्शक ही अमेरिका ओपन को जादुई बनाते थे. ये हर किसी को धन्यवाद देने और माहौल को आखिरी बार जीने की बात थी."

महान जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन
महान जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन

उनके भाई माइक ने कहा, "हम दोनों को लगा कि ये सही समय है. इस फैसले में उम्र और फिटनेस ने भी अहम रोल निभाया है."

उन्होंने कहा, "इस उम्र में वहां जाकर प्रतिस्पर्धा करने में काफी मेहनत रखती है. हमें अभी भी खेलना पसंद है लेकिन हम इसके लिए अपने शरीर को तैयार करना अब पसंद नहीं करते."

बॉब और माइक ब्रायन
बॉब और माइक ब्रायन

इन दोनों ने अमेरिका ओपन 1995 से मेजर चैम्पियनशिप में पदार्पण किया था. 2007 में इन दोनों ने अमेरिका को डेविस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और साथ ही बीजिंग ओलंपिक-2008 में अमेरिका को कांस्य दिलाया था.

2012 और 2013 में अपने खेल के शीर्ष पर इन दोनों ने चार मेजर खिताब जीते थे और लंदन ओलंपिक-2012 में स्वर्ण पदक भी जीता था.

लंदन: टेनिस में पुरुष युगल वर्ग की महान जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरुष युगल की सबसे सफल जोड़ी ने तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया.

इन दोनों भाइयों ने पहले कहा था कि वो 2020 अमेरिका ओपन के बाद संन्साय लेंगे, लेकिन इन दोंनों ने ग्रैंड स्लैम से पहले ही खेल को अलविदा कह दिया क्योंकि कोविड-19 के कारण इस टूर्नामेंट में दर्शक नहीं होंगे.

इन दोनों भाइयों ने मिलकर 119 टूर्नामेंट जीते हैं जिसमें 16 ग्रैंड स्लैम खिताब शामिल हैं.

बॉब ब्रायन ने कहा, "हमारे लिए दर्शक ही अमेरिका ओपन को जादुई बनाते थे. ये हर किसी को धन्यवाद देने और माहौल को आखिरी बार जीने की बात थी."

महान जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन
महान जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन

उनके भाई माइक ने कहा, "हम दोनों को लगा कि ये सही समय है. इस फैसले में उम्र और फिटनेस ने भी अहम रोल निभाया है."

उन्होंने कहा, "इस उम्र में वहां जाकर प्रतिस्पर्धा करने में काफी मेहनत रखती है. हमें अभी भी खेलना पसंद है लेकिन हम इसके लिए अपने शरीर को तैयार करना अब पसंद नहीं करते."

बॉब और माइक ब्रायन
बॉब और माइक ब्रायन

इन दोनों ने अमेरिका ओपन 1995 से मेजर चैम्पियनशिप में पदार्पण किया था. 2007 में इन दोनों ने अमेरिका को डेविस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और साथ ही बीजिंग ओलंपिक-2008 में अमेरिका को कांस्य दिलाया था.

2012 और 2013 में अपने खेल के शीर्ष पर इन दोनों ने चार मेजर खिताब जीते थे और लंदन ओलंपिक-2012 में स्वर्ण पदक भी जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.