चेन्नई: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने कहा कि वह अगले साल टोक्यो ओलंपिक के पुरूष युगल में दिविज शरण के साथ जोड़ी बनाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी रैंकिंग में सुधार करना होगा.
बोपन्ना ने साल के शुरू में शरण के साथ जोड़ी बनाई थी और पुणे ओपन का खिताब जीता था.
बोपन्ना ने कहा, "मैंने पुणे में दिविज के साथ शुरुआत की थी. मैं और दिविज पूरे साल साथ में खेलना चाहते थे लेकिन हमारी रैंकिंग अच्छी नहीं थी."
उन्होंने कहा, "हमें मार्च में मजबूर होकर जोड़ीदार बदलने पड़े क्योंकि हमें किसी भी 500 या मास्टर्स सीरीज में प्रवेश नहीं मिल रहा था. दुर्भाग्य से तब हमारे पास जोड़ीदार बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था."
ओलंपिक में शरण के साथ खेलने के बारे में उन्होंने कहा, "ओलंपिक के लिये निश्चित तौर पर. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी रैंकिंग इतनी अच्छी रहे कि हम साथ में खेल पाएं. अच्छी बात यह है कि ओलंपिक के लिये रैकिंग की अंतिम समयसीमा फ्रेंच ओपन 2020 है."