ETV Bharat / sports

US Open : बोपन्ना डोडिज की जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची - अमेरिकी ओपन

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और क्रोएशियाई खिलाड़ी इवान डोडिग की जोड़ी अमेरिकी (यूएस) ओपन के पुरुष युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. इन्होंने मोनाको के ह्यूगो नेस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच की जोड़ी को हराया.

बोपन्ना डोडिज
बोपन्ना डोडिज
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 3:48 PM IST

न्यूयॉक : अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग ने यहां अमेरिकी (यूएस) ओपन में मोनाको के ह्यूगो नेस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच की जोड़ी को हराकर पुरुष युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

भारत-क्रोएशिया के खिलाड़ियों की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार रात एक घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में अपने गैरवरीय प्रतिद्वंद्वियों पर 6-3, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की.

बोपन्ना और डोडिग अपने सभी तीन ब्रेक प्वाइंट को भुनाने मे सफल रहे. उन्होंने इसके साथ ही विरोधी खिलाड़ियों के पांच ब्रेक प्वाइंट में से तीन का बचाव किया. अंतिम 16 मुकाबले में इस जोड़ी का सामना चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन की जो सैलिसबरी की जोड़ी से होगा. यह जोड़ी इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रही थी.

पढ़ें- US Open: जोकोविच ने तीसरे दौर में बनाई जगह

बोपन्ना टूर्नामेंट में बने रहने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना अपने-अपने पहले दौर के मैच हारने के बाद महिला युगल से बाहर हो गयी थीं. सानिया मिश्रित युगल में भी पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रही.

(पीटीआई-भाषा)

न्यूयॉक : अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग ने यहां अमेरिकी (यूएस) ओपन में मोनाको के ह्यूगो नेस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच की जोड़ी को हराकर पुरुष युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

भारत-क्रोएशिया के खिलाड़ियों की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार रात एक घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में अपने गैरवरीय प्रतिद्वंद्वियों पर 6-3, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की.

बोपन्ना और डोडिग अपने सभी तीन ब्रेक प्वाइंट को भुनाने मे सफल रहे. उन्होंने इसके साथ ही विरोधी खिलाड़ियों के पांच ब्रेक प्वाइंट में से तीन का बचाव किया. अंतिम 16 मुकाबले में इस जोड़ी का सामना चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन की जो सैलिसबरी की जोड़ी से होगा. यह जोड़ी इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रही थी.

पढ़ें- US Open: जोकोविच ने तीसरे दौर में बनाई जगह

बोपन्ना टूर्नामेंट में बने रहने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना अपने-अपने पहले दौर के मैच हारने के बाद महिला युगल से बाहर हो गयी थीं. सानिया मिश्रित युगल में भी पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रही.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.