ETV Bharat / sports

चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन अभ्यास टूर्नामेंट से हटी बियांका आंद्रीस्कू - Bianca Andreescu news

बियांका आंद्रीस्कू घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट आकलैंड डब्ल्यूटीए टेनिस क्लासिक से बाहर हो गयी है.

Bianca Andreescu
Bianca Andreescu
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 6:22 PM IST

वेलिंगटन: यूएस ओपन 2019 चैंपियन बियांका आंद्रीस्कू घुटने की चोट के कारण मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट आकलैंड डब्ल्यूटीए टेनिस क्लासिक से हट गयी.

इस साल विश्व रैंकिंग में 152 से पांचवीं रैंकिंग पर पहुंचने वाली कनाडा की 19 वर्षीय किशोरी को आकलैंड में शीर्ष वरीयता दी गयी थी.

Bianca Andreescu, Auckland Open
बियांका आंद्रीस्कू

लेकिन आयोजकों ने संक्षिप्त बयान में कहा कि वे घुटने की चोट के कारण बाहर हो गयी है. इसमें ये नहीं बताया गया है कि वे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेल पाएंगी या नहीं.

आंद्रीस्कू ने इस साल तीन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन वेल्स, टोरंटो और यूएस ओपन के खिताब जीते थे. इसके बाद हालांकि चोट के कारण वे सत्र की आखिरी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाई थी. वे लगभग सात सप्ताह तक बाहर रही थी.

वेलिंगटन: यूएस ओपन 2019 चैंपियन बियांका आंद्रीस्कू घुटने की चोट के कारण मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट आकलैंड डब्ल्यूटीए टेनिस क्लासिक से हट गयी.

इस साल विश्व रैंकिंग में 152 से पांचवीं रैंकिंग पर पहुंचने वाली कनाडा की 19 वर्षीय किशोरी को आकलैंड में शीर्ष वरीयता दी गयी थी.

Bianca Andreescu, Auckland Open
बियांका आंद्रीस्कू

लेकिन आयोजकों ने संक्षिप्त बयान में कहा कि वे घुटने की चोट के कारण बाहर हो गयी है. इसमें ये नहीं बताया गया है कि वे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेल पाएंगी या नहीं.

आंद्रीस्कू ने इस साल तीन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन वेल्स, टोरंटो और यूएस ओपन के खिताब जीते थे. इसके बाद हालांकि चोट के कारण वे सत्र की आखिरी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाई थी. वे लगभग सात सप्ताह तक बाहर रही थी.

Intro:Body:



चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटी बियांका आंद्रीस्कू 



वेलिंगटन: यूएस ओपन 2019 चैंपियन बियांका आंद्रीस्कू घुटने की चोट के कारण मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट आकलैंड डब्ल्यूटीए टेनिस क्लासिक से हट गयी. 



इस साल विश्व रैंकिंग में 152 से पांचवीं रैंकिंग पर पहुंचने वाली कनाडा की 19 वर्षीय किशोरी को आकलैंड में शीर्ष वरीयता दी गयी थी. 



लेकिन आयोजकों ने संक्षिप्त बयान में कहा कि वे घुटने की चोट के कारण बाहर हो गयी है. इसमें ये नहीं बताया गया है कि वे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेल पाएंगी या नहीं. 



आंद्रीस्कू ने इस साल तीन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन वेल्स, टोरंटो और यूएस ओपन के खिताब जीते थे. इसके बाद हालांकि चोट के कारण वे सत्र की आखिरी प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाई थी. वे लगभग सात सप्ताह तक बाहर रही थी. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.