ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: बार्टी ने अनिसिमोवा को हराकर फाइनल में बनाई जगह, वोनड्रोउसोवा से होगा सामना

एश्ले बार्टी ने अमांडा अनिसिमोवा को हराकर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई है, जहां उनका सामना मार्केता वोनड्रोउसोवा से होगा.

एश्ले बार्टी
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 6:57 PM IST

पेरिस: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रसुस्वा जारी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.

बार्टी ने शुक्रवार को अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को मात दी, जबकि वोंद्रसुस्वा ने ब्रिटेन की योहाना कोंटा को हराया.

एश्ले बार्टी
एश्ले बार्टी

वर्ल्ड रैकिंग में आठवें पायदान पर काबिज बार्टी ने अनिसिमोवा को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-7 (4-7), 6-3, 6-3 से मात दी.

दूसरी ओर, वोंद्रसुस्वा ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली कोंटा को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 (7-2) से हराया. कोंटा ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस को मात देकर उलटफेर किया था.

बार्टी को अमेरिकी खिलाड़ी ने मुकाबले की शुरुआत से ही कड़ी टक्कर दी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया फिर अनिसिमोवा 7-4 से जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली.

मार्केता वोनड्रोउसोवा
मार्केता वोनड्रोउसोवा

दूसरे सेट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वापसी की. हालांकि, शुरुआत में अनिसिमोवा ने 3-0 की बढ़त बना ली, लेकिन बार्टी ने 3-3 से बराबरी की और फिर सेट जीतकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया.

बार्टी तीसरे सेट में फॉर्म में नजर आई. उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी को अधिक मौके नहीं दिए और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. ये मुकाबला कुल एक घंटे और 53 मिनट तक चला.

Read more: फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, थीम से होगा सामना

दूसरी ओर, कोंटा ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पहले सेट के अंतिम क्षणों में वो लड़खड़ा गई.

कोंटा दूसरे सेट को टाई-ब्रेकर तक लेकर गई, लेकिन मुकाबला हार गई. ये मैच एक घंटे और 45 मिनट तक चला.

पेरिस: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रसुस्वा जारी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.

बार्टी ने शुक्रवार को अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को मात दी, जबकि वोंद्रसुस्वा ने ब्रिटेन की योहाना कोंटा को हराया.

एश्ले बार्टी
एश्ले बार्टी

वर्ल्ड रैकिंग में आठवें पायदान पर काबिज बार्टी ने अनिसिमोवा को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-7 (4-7), 6-3, 6-3 से मात दी.

दूसरी ओर, वोंद्रसुस्वा ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली कोंटा को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 (7-2) से हराया. कोंटा ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस को मात देकर उलटफेर किया था.

बार्टी को अमेरिकी खिलाड़ी ने मुकाबले की शुरुआत से ही कड़ी टक्कर दी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया फिर अनिसिमोवा 7-4 से जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली.

मार्केता वोनड्रोउसोवा
मार्केता वोनड्रोउसोवा

दूसरे सेट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वापसी की. हालांकि, शुरुआत में अनिसिमोवा ने 3-0 की बढ़त बना ली, लेकिन बार्टी ने 3-3 से बराबरी की और फिर सेट जीतकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया.

बार्टी तीसरे सेट में फॉर्म में नजर आई. उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी को अधिक मौके नहीं दिए और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. ये मुकाबला कुल एक घंटे और 53 मिनट तक चला.

Read more: फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, थीम से होगा सामना

दूसरी ओर, कोंटा ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पहले सेट के अंतिम क्षणों में वो लड़खड़ा गई.

कोंटा दूसरे सेट को टाई-ब्रेकर तक लेकर गई, लेकिन मुकाबला हार गई. ये मैच एक घंटे और 45 मिनट तक चला.

Intro:Body:

फ्रेंच ओपन: बार्टी ने अनिसिमोवा को हराकर फाइनल में बनाई जगह, वोनड्रोउसोवा से होगा सामना



 



एश्ले बार्टी ने अमांडा अनिसिमोवा को हराकर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई है, जहां उनका सामना मार्केता वोनड्रोउसोवा से होगा.



पेरिस: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और चेक गणराज्य की मार्केता वोनड्रोउसोवा जारी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.



बार्टी ने शुक्रवार को अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को मात दी, जबकि वोनड्रोउसोवा ने ब्रिटेन की योहाना कोंटा को हराया.



वर्ल्ड रैकिंग में आठवें पायदान पर काबिज बार्टी ने अनिसिमोवा को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-7 (4-7), 6-3, 6-3 से मात दी.



दूसरी ओर, वोनड्रोउसोवा ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली कोंटा को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 (7-2) से हराया. कोंटा ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस को मात देकर उलटफेर किया था.



बार्टी को अमेरिकी खिलाड़ी ने मुकाबले की शुरुआत से ही कड़ी टक्कर दी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया फिर अनिसिमोवा 7-4 से जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली.



दूसरे सेट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वापसी की. हालांकि, शुरुआत में अनिसिमोवा ने 3-0 की बढ़त बना ली, लेकिन बार्टी ने 3-3 से बराबरी की और फिर सेट जीतकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया.



बार्टी तीसरे सेट में फॉर्म में नजर आई. उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी को अधिक मौके नहीं दिए और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. ये मुकाबला कुल एक घंटे और 53 मिनट तक चला.



दूसरी ओर, कोंटा ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पहले सेट के अंतिम क्षणों में वो लड़खड़ा गई.



कोंटा दूसरे सेट को टाई-ब्रेकर तक लेकर गई, लेकिन मुकाबला हार गई. ये मैच एक घंटे और 45 मिनट तक चला.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.