मेलबर्न : विश्व के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल 13वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. सोमवार को उन्होंने फैबियो फॉगनिनी को सीधे सेटों में मात दी. दो घंटे 16 मिनट तक चले इस मुकाबले में वे 6-3, 6-4, 6-2 से जीते. इसी के साथ वे अपने 21वें ग्रैंड स्लैम जीतने के एक कदम और पास आ गए हैं.
अब उनका क्वॉर्टरफाइनल में स्टेफेनोज सित्सिपास या फिर एम बेर्रेट्टिनी से होगा. चौथे राउंड में नडाल ने पहला सेट तो आसानी से 6-3 से जीत लिया था. दूसरे सेट में नडाल 2-4 से पिछड़ गए थे लेकिन फिर उन्होंने कमबैक किया और लगातार चार गेम जीत लिए.
आपको बता दें कि नडाल से पहले विश्व रैंकिग के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोचिव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
-
Sealed with an ace 💥@RafaelNadal advances to the #AusOpen quarterfinals for the 1️⃣3️⃣th time.#AO2021 pic.twitter.com/JoH9B67n8S
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sealed with an ace 💥@RafaelNadal advances to the #AusOpen quarterfinals for the 1️⃣3️⃣th time.#AO2021 pic.twitter.com/JoH9B67n8S
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 15, 2021Sealed with an ace 💥@RafaelNadal advances to the #AusOpen quarterfinals for the 1️⃣3️⃣th time.#AO2021 pic.twitter.com/JoH9B67n8S
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 15, 2021
टॉप सीड जोकोविच ने रविवार को पांच सेटों तक चले पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया. जोकोविच ने दो घंटे और 56 मिनट तक चले मुकाबले में 14वीं सीड राओनिक को 7-6(4), 4-6, 6-1, 6-4 से पराजित किया.