मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस बुधवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे राउंड के अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में पहुंच गए.
किर्गियोस का दूसरे राउंड में फ्रांस के उगो हमबर्ट से मुकाबला हुआ. किर्गियोस ने तीन घंटे 25 मिनट तक चले इस मुकाबले में हमबर्ट को 5-7, 6-4, 3-6, 7-6, 6-4 से हराया और तीसरे दौर में जगह बनाई. किर्गियोस और हमबर्ट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और मैच का नतीजा पांच सेटों में जाकर हुआ.
हमबर्ट ने जहां पहला सेट जीता, वहीं किर्गियोस ने वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया. तीसरा सेट हमबर्ट ने जीता लेकिन किर्गियोस ने इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए चौथे और पांचवें सेट को अपने नाम किया.
-
Twists and turns in every moment!@NickKyrgios is moving on to round 3⃣! pic.twitter.com/ExzzHu7Gs1
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Twists and turns in every moment!@NickKyrgios is moving on to round 3⃣! pic.twitter.com/ExzzHu7Gs1
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 10, 2021Twists and turns in every moment!@NickKyrgios is moving on to round 3⃣! pic.twitter.com/ExzzHu7Gs1
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 10, 2021
स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता ने एक अन्य मुकाबले में चेक गणराज्य के जिरी वेसेली को दो घंटे 33 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 7-6, 2-6, 6-4 से हराया और तीसरे दौर में जगह बनाई. बुस्ता का तीसरे दौर में बुल्गारिया के ग्रिगोर दमित्रोव से मुकाबला होगा, जिन्होंने दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट को हराया.
इसके अलावा शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में अमेरिका के फ्रांसिस तियाफोई को हराया. जोकोविच ने 23 साल के तियाफोई को चार सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7, 7-6, 6-3 से हराया.