मेलबर्न: ऐश बार्टी ने सोमवार को लगातार तीसरे वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए 6-3, 6-4 के स्कोर के साथ गैर-वरीयता प्राप्त अमेरिकी शेल्बी रोजर्स के खिलाफ जीत हासिल की.
विश्व नंबर एक बार्टी ने टाइटल जीतने की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन वो इस ऑस्ट्रेलियन ओपन में टाइटल कनटेंडर की तरह दिख रही है. उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वो 43 साल के एक होमग्राउंड चैंपियन का इंतजार खत्म कर सकती है, क्योंकि वो अंतिम आठ में पहुंचने से पहले एक भी सेट नहीं हारी हैं.
इस जीत के साथ शीर्ष सीड एश्ले बार्टी ने क्वार्टर फाइनल में चेक खिलाड़ी कैरोलीना मुचोवा के साथ बर्थ पक्की कर ली है.
मैच के बाद बार्टी ने क्वार्टरफाइनल में जाने को लेकर कहा, "अभी तक मेरा करियर खत्म नहीं हुआ है. जाहिर है कि ये ग्रैंड स्लैम के एक और क्वार्टरफाइनल में होना रोमांचक है, विशेष रूप से यहां ऑस्ट्रेलिया में. मेरा मतलब है, अगर हमने अपने प्रीसीजन के दौरान जिस तरह से तैयारी कर रहे थे, उसे देखा जाए तो जो हमने अब तक किया है वो वास्तव में उत्साहजनक है, लेकिन निश्चित रूप से इस बात से संतुष्ट नहीं हैं कि हम इस समय कहां हैं. हम दूर हैं और हम जहां तक हो सके प्रगति के लिए सही काम करने की कोशिश करते रहेंगे."