हैदराबाद: तीसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम ने ऑस्ट्रेलिया के किर्गियोस का समर्थन करने वाले प्रशंसकों के उत्साह को नजरअंदाज करते हुए 4-6, 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से जीत हासिल की. थीम ने तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को तीन घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया. थीम का चौथे दौर में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से मुकाबला होगा.
-
What a show 🔥👏@ThiemDomi fights back from two sets down to win in a classic 🇦🇹#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/JwxgCiq1Dr
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What a show 🔥👏@ThiemDomi fights back from two sets down to win in a classic 🇦🇹#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/JwxgCiq1Dr
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 12, 2021What a show 🔥👏@ThiemDomi fights back from two sets down to win in a classic 🇦🇹#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/JwxgCiq1Dr
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 12, 2021
किर्गियोस ने थीम के खिलाफ पहले दो सेट अपने नाम किए. उस वक्त ऐसा लगा जैसे थीम बड़े उलटफेर का शिकार हो सकते हैं लेकिन थीम ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीनों सेट जीते और चौथे दौर में जगह बनाई.
थीम को एक साल पहले मेलबर्न पार्क में नोवाक जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि सितंबर में अमेरिकी ओपन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
ये भी पढ़ें- सिमोना हालेप ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में बनाई जगह
न्यूयॉर्क में दो सेट से पीछे होने के बाद वापसी करने वाले थीम 71 साल में ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति थे और अब उन्होंने एक बार अपने उसी करिश्में को किर्गियोस के खिलाफ दोहराया है.