ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के कारण एटीपी टूर 6 सप्ताह के लिए निलंबित

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 10:57 PM IST

कोरोनावायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने भी बुडापेस्ट में फेड कप के फाइनल्स सहित कुछ और मैचों को रद कर दिया है.

ATP
ATP

लंदन: एटीपी ने कोरोनावायरस के कारण टेनिस टूर को छह सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है. इस निलंबन का मतलब है कि 20 अप्रैल के बाद से होने वाले एटीपी टूर और एटीपी चैलेंजर टूर टूर्नामेंट्स नहीं होंगे.

ट्वीट
ट्वीट

बीएनपी परिबास ओपन के रद्द होने के बाद से मियामी ओपन, द फायेज सारोफिम एंड कंपनी अमेरिकी क्ले कोर्ट चैम्पियनशिप, रोलेक्स मोंटी कार्लो मास्टर्स, बार्सिलोना ओपन बांक साबाडेल और बुडापेस्ट में द हंगरी ओपन को रद कर दिया गया है.

छह सप्ताह का निलंबन विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा बुधवार को कोरोनोवायरस के कारण जारी चेतावनी और अमेरिका द्वारा 30 दिन के यातायात प्रतिबंध के कारण आया है.

कोविड-19 से प्रभावित खेल
कोविड-19 से प्रभावित हुए खेल

एटीपी के चेयरमैन आंद्रे गाउडेंजी ने कहा,"ये हल्के में लिया गया फैसला नहीं है. इसके कारण हमें दुनियाभर में कई टूर्नामेंट्स, खिलाड़ियों, और प्रशंसकों का नुकसान उठाना पड़ता है. हमें हालांकि लगता है कि ये इस समय वक्त की मांग के हिसाब से लिया गया फैसला है."

एटीपी से पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने भी बुडापेस्ट में फेड कप के फाइनल्स सहित कुछ और मैचों को रद कर दिया है.

ट्वीट
ट्वीट

इस वायरस का कहर भारतीय खेलों पर भी साफ नजर आने लगा है और इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के बाद अधिकतर खेल प्रतियोगिताओं से दर्शकों को दूर रखने का फैसला किया गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग को तय कार्यक्रम के अनुसार करने के लिए इस टी20 लीग के मैचों को भी खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है.

लंदन: एटीपी ने कोरोनावायरस के कारण टेनिस टूर को छह सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है. इस निलंबन का मतलब है कि 20 अप्रैल के बाद से होने वाले एटीपी टूर और एटीपी चैलेंजर टूर टूर्नामेंट्स नहीं होंगे.

ट्वीट
ट्वीट

बीएनपी परिबास ओपन के रद्द होने के बाद से मियामी ओपन, द फायेज सारोफिम एंड कंपनी अमेरिकी क्ले कोर्ट चैम्पियनशिप, रोलेक्स मोंटी कार्लो मास्टर्स, बार्सिलोना ओपन बांक साबाडेल और बुडापेस्ट में द हंगरी ओपन को रद कर दिया गया है.

छह सप्ताह का निलंबन विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा बुधवार को कोरोनोवायरस के कारण जारी चेतावनी और अमेरिका द्वारा 30 दिन के यातायात प्रतिबंध के कारण आया है.

कोविड-19 से प्रभावित खेल
कोविड-19 से प्रभावित हुए खेल

एटीपी के चेयरमैन आंद्रे गाउडेंजी ने कहा,"ये हल्के में लिया गया फैसला नहीं है. इसके कारण हमें दुनियाभर में कई टूर्नामेंट्स, खिलाड़ियों, और प्रशंसकों का नुकसान उठाना पड़ता है. हमें हालांकि लगता है कि ये इस समय वक्त की मांग के हिसाब से लिया गया फैसला है."

एटीपी से पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने भी बुडापेस्ट में फेड कप के फाइनल्स सहित कुछ और मैचों को रद कर दिया है.

ट्वीट
ट्वीट

इस वायरस का कहर भारतीय खेलों पर भी साफ नजर आने लगा है और इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के बाद अधिकतर खेल प्रतियोगिताओं से दर्शकों को दूर रखने का फैसला किया गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग को तय कार्यक्रम के अनुसार करने के लिए इस टी20 लीग के मैचों को भी खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.