रोम : सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच स्पेन के राफेल नडाल से इटली ओपन खिताब हारने के बावजूद एटीपी की ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं.
नोवाक जोकोविच 12355 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं. उनके बाद नडाल दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे नंबर पर हैं. कनाडा के डोमिनिक थीम चौथे और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें नंबर पर कायम हैं.
ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. जापान के केई निशिकोरी को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो सातवें नंबर पर खिसक गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के केविड एंडरसन आठवें, अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो नौंवें नंबर पर मौजूद हैं. अमेरिका के जॉन इस्नर एक स्थान ऊपर उठकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं.