लंदन: विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी को इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने गुरुवार को वर्ल्ड चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया है. 33 वर्षीय नडाल और 23 साल की बार्टी दोनों इस साल का समापन नंबर वन रैंकिंग के साथ कर रहे हैं.
ये पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद एश्ले बार्टी ने कहा, '2019 मेरे लिए काफी अच्छा रहा है. इस साल मैंने फेड कप फाइनल में जगह बनाई और फ्रेंच ओपन भी जीता. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. अब मैं 2020 का इंतजार कर रही हूं.'
साथ ही राफेल नडाल को इस साल एटीपी स्टेफन एडबर्ग खेल भावना पुरस्कार के लिए चुना गया. ये लगातार दूसरी और कुल तीसरी बार है जब नडाल को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.
पुरस्कार जीतने के बाद राफेल नडाल ने कहा, 'मैं 5वीं बार एटीपी रैंकिंग में नंबर वन रहा हूं. इस साल मैंने दो ग्रैंड स्लेम भी जीते. मैं अगले साल और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.'
वहीं, जनवरी में हिप की सर्जरी कराने वाले ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे को वापसी करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है.
मरे ने सफलता पूर्वक वापसी करते हुए द क्वींस क्लब में युगल वर्ग और यूरोपियन ओपन में एकल वर्ग में खिताब जीता था.
वहीं स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर रिकॉर्ड 17वीं बार फैन फेवरेट अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं. फेडरर के साथ बॉब और माइक ब्रायन बंधु भी ये अवॉर्ड जीते हैं. ब्रायन बंधु 14वीं बार ये पुरस्कार जीते हैं.