मेलबर्न: नोवाक जोकोविच से ज्यादा ग्रैंडस्लैम पुरूष टेनिस में रोजर फेडरर और रफेल नडाल ने जीते हैं जिनके नाम 20 खिताब हैं. मेदवेदेव अमेरिकी ओपन फाइनल हार गए थे और इस बार वह पहले ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते.
-
Extra! Extra! 🗞
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Your #AO2021 Men's Singles final is set 👀@Kia_Worldwide | #Kia | #MovementThatInspires | #KiaTennis | #AusOpen pic.twitter.com/54n6WtDwhM
">Extra! Extra! 🗞
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 19, 2021
Your #AO2021 Men's Singles final is set 👀@Kia_Worldwide | #Kia | #MovementThatInspires | #KiaTennis | #AusOpen pic.twitter.com/54n6WtDwhMExtra! Extra! 🗞
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 19, 2021
Your #AO2021 Men's Singles final is set 👀@Kia_Worldwide | #Kia | #MovementThatInspires | #KiaTennis | #AusOpen pic.twitter.com/54n6WtDwhM
उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि उन्हें हराने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. शायद पांच घंटे भी खेलना पड़ जाए और एक चूक भी भारी पड़ सकती है.'' उन्होंने कहा, ''लेकिन ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलना और वो भी जोकोविच जैसे खिलाड़ी के खिलाफ । यह ही अपने आप में सबसे बड़ी प्रेरणा है.''
जोकोविच मई में 34 साल के हो गए और वह 15 साल से अपना दबदबा कायम करने वाले फेडरर तथा नडाल की जमात के खिलाड़ी हैं जबकि 25 वर्ष के मेदवेदेव विश्व टेनिस की अगली पौध के प्रतिनिधि हैं. फेडरर, नडाल और जोकोविच ने मिलकर पिछले 15 में से 14 ग्रैंडस्लैम जीते हैं ।डोमिनिक थीम ने पिछले साल अमेरिकी ओपन जीता था.
जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल और फाइनल में रिकार्ड 17 . 0 का रहा है । अगर नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है तो मेलबर्न पार्क के धुरंधर जोकोविच हैं. जोकोविच ने कहा, ''मैं यहां जितनी बार जीतता हूं, उतना ही अगली बार बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है.''
ये भी पढ़ें- ब्रैडी को हराकर ओसाका दूसरी बार बनी ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन
दूसरी ओर दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी रूस के मेदवेदेव पिछले सत्र से लगातार 20 मैच जीत चुके हैं और 12 बार उन्होंने जोकोविच समेत शीर्ष दस में शामिल खिलाड़ियों को हराया है.