ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सके अंकिता, रामनाथन - रामनाथन

रामकुमार रामनाथन भी क्वालीफायर के दूसरे दौर में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से 1-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गए.

Ankita, Ramanathan crash out of French Open
Ankita, Ramanathan crash out of French Open
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:11 PM IST

पेरिस: भारत की शीर्ष रैंकिंग की एकल महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना की लाल बजरी पर खेले जाने वाले एकमात्रग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने का अभियान निराशा में समाप्त हुआ क्योंकि वो फ्रेंच ओपन क्वालीफायर में दूसरे दौर की हार के साथ बाहर हो गईं.

125वीं रैंकिंग की अंकिता उच्च रैंकिंग वाली जर्मन ग्रीट मिन्नेन से एक घंटे 21 मिनट में 2-6, 0-6 से हार गईं.

रामकुमार रामनाथन भी क्वालीफायर के दूसरे दौर में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से 1-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गए.

फ्रेंच ओपन का आयोजन 30 मई से 13 जून तक पेरिस में होना है.

पेरिस: भारत की शीर्ष रैंकिंग की एकल महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना की लाल बजरी पर खेले जाने वाले एकमात्रग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने का अभियान निराशा में समाप्त हुआ क्योंकि वो फ्रेंच ओपन क्वालीफायर में दूसरे दौर की हार के साथ बाहर हो गईं.

125वीं रैंकिंग की अंकिता उच्च रैंकिंग वाली जर्मन ग्रीट मिन्नेन से एक घंटे 21 मिनट में 2-6, 0-6 से हार गईं.

रामकुमार रामनाथन भी क्वालीफायर के दूसरे दौर में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से 1-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गए.

फ्रेंच ओपन का आयोजन 30 मई से 13 जून तक पेरिस में होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.