ETV Bharat / sports

अंकिता फ्रेंच ओपन क्वालीफायर से हुई बाहर, नारा ने दी मात

भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे और 21 मिनट में 3-6 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Ankita Raina
Ankita Raina
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:35 AM IST

पेरिस : भारत की अंकिता रैना गुरुवार को यहां दूसरे दौर में जापान की कुरुमी नारा के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट क्वालीफायर से बाहर हो गईं. अंकिता रैना को दूसरे दौर के मुकाबले में नारा के खिलाफ 3-6 2-6 से हार का सामना करना पड़ा.

Ankita Raina
अंकिता रैना

अंकिता ने मैच के बाद कहा, ''मुकाबला बुरा नहीं था. मुझे अपनी सर्विस पर मौके मिले लेकिन आज उसने काफी अच्छा रिटर्न किया. अगर मैं उन गेम को जीतने में सफल रहती जो स्थिति अलग हो सकती थी, साथ ही आज काफी हवा भी चल रही थी.''

अंकिता की हार का मतलब है कि कोई भी भारतीय एकल खिलाड़ी क्ले कोर्ट पर होने वाले इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के एकल मुख्य ड्रॉ में हिस्सा नहीं लेगा. इससे पहले पुरुष एकल क्वालीफायर में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन को हार का सामना करना पड़ा था.

French Open
फ्रेंच ओपन ( लोगो)

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने अपने साथियों के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे.

पेरिस : भारत की अंकिता रैना गुरुवार को यहां दूसरे दौर में जापान की कुरुमी नारा के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट क्वालीफायर से बाहर हो गईं. अंकिता रैना को दूसरे दौर के मुकाबले में नारा के खिलाफ 3-6 2-6 से हार का सामना करना पड़ा.

Ankita Raina
अंकिता रैना

अंकिता ने मैच के बाद कहा, ''मुकाबला बुरा नहीं था. मुझे अपनी सर्विस पर मौके मिले लेकिन आज उसने काफी अच्छा रिटर्न किया. अगर मैं उन गेम को जीतने में सफल रहती जो स्थिति अलग हो सकती थी, साथ ही आज काफी हवा भी चल रही थी.''

अंकिता की हार का मतलब है कि कोई भी भारतीय एकल खिलाड़ी क्ले कोर्ट पर होने वाले इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के एकल मुख्य ड्रॉ में हिस्सा नहीं लेगा. इससे पहले पुरुष एकल क्वालीफायर में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन को हार का सामना करना पड़ा था.

French Open
फ्रेंच ओपन ( लोगो)

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने अपने साथियों के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.