रोम: कोरोना वायरस पॉजिटिव आने पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटने वाले एंडी मरे अगले महीने इटली में चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलेंगे.
इटली टेनिस महासंघ ने बुधवार को कहा कि मरे बिएला में इंडोर टूर्नामेंट में खेलेंगे जो 15 फरवरी से शुरू होगा.
टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 132,000 यूरो (160,000 डॉलर) है.
मरे मेलबर्न के लिए चार्टर फ्लाइट लेने से पहले हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उन्हें वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था.
बोपन्ना का कड़ा पृथकवास 30 जनवरी को समाप्त होगा
दुनिया के नंबर -1 खिलाड़ी रह चुके मरे, मौजूदा समय में 123वीं रैंक पर है. पिछले काफी से वो अपनी हिप इंजरी से परेशान है और उनके दो ऑपरेशन भी हुए हैं. अगस्त 2019 के दौरान मैल्लोर्का में हुए चैलेंजर टूर्नामेंट में अंतिम बार उनको खेलते देखा गया था.