हैदराबाद : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि उनकी बहन अनम मिर्जा और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असासुद्दीन की शादी इस साल दिसंबर में हो जाएगी. कई दिन से इस कपल की शादी की अफवाह उड़ रही थी जिसके बाद सानिया ने इसकी पुष्टी कर दी है.
![सानिया मिर्जा और अनम मिर्जा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4679674_sania7102019_0-770x433.jpeg)
यह भी पढ़ें- विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : 58वें स्थान पर रहा भारत, नहीं जीत सके पदक
आपको बता दें कि इस बात की अफवाह तब उड़ी थी जब सानिया मिर्जा ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें अनम और असद भी थे, उसका कैप्शन उन्होंने - 'फैमिली' लिखा था.