ETV Bharat / sports

हारने के बाद फूट-फूट कर रोए ज्वेरेव, कहा- मैं एक दिन घर ट्रॉफी लेकर जरूर आऊंगा

मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, "मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं, सबसे पहले मैं डॉमिनिक थीम को उनके पहले ग्रैंडस्लैम के लिए बधाई देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये एकलौती ट्रॉफी नहीं है और आप भी जानते हैं, ये एक काफी मुश्किल फाइट थी. काश आप थोड़ा और चूक गए होते, तो मैं उस ट्रॉफी को पकड़ कर वहां खड़ा होता, लेकिन यहां मैं रनर-अप बनकर स्पीच दे रहा हूं."

Alexander Zvereve after his loss in US open 2020 final
Alexander Zvereve after his loss in US open 2020 final
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 11:49 AM IST

न्यूयॉर्क: यूएस ओपन 2020 के पुरूष एकल की खिताबी भिड़ंत में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम का आमना-सामना हुआ जिसमें थीम 2 सेट से पीछे चलने के बावजूद 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया.

देखिए वीडियो

मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, "मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं, सबसे पहले मैं डॉमिनिक थीम को उनके पहले ग्रैंडस्लैम के लिए बधाई देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये एकलौती ट्रॉफी नहीं है और आप भी जानते हैं, ये एक काफी मुश्किल फाइट थी. काश आप थोड़ा और चूक गए होते, तो मैं उस ट्रॉफी को पकड़ कर वहां खड़ा होता, लेकिन यहां मैं रनर-अप बनकर स्पीच दे रहा हूं. मैं अपनी टीम को मेरे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले 2 सालों में मेरा टेनिस करियर आसान नहीं रहा था और, हां, हम निश्चित रूप से एक दिन उस ट्रॉफी को एक साथ उठाएंगे."

Alexander Zvereve after his loss in US open 2020 final
ट्रॉफी पकड़े ज्वेरेव और थीम

ज्वेरेव ने आगे कहा, "आज इस भीड़ में कुछ खास लोग इसका हिस्सा नहीं हो सके. मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं (इसके बाद रोते हुए ज्वेरेव कहते हैं). वो हमेशा हर चीज में मेरे साथ होते हैं, दुर्भाग्य से आपको पता होगा कि मेरे पिताजी और मेरी मां का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके चलते वो टूर्नामेंट में मेरे साथ नहीं आ सके. मेरा मतलब है, मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं."

Alexander Zvereve after his loss in US open 2020 final
ज्वेरेव और तीम के मैच की स्कोरलाइन

रोते हुए ज्वेरेव आगे कहते हैं, "लेकिन ये मुश्किल है. मेरा मतलब है, मुझे यकीन है कि वो घर पर बैठे हैं और भले ही मैं हार गया हूं लेकिन उन्हें मुझपर बहुत गर्व होगा और, आप जानते हैं, मैं एक दिन चाहता हूं कि मैं ट्रॉफी घर ला सकूं. धन्यवाद."

Alexander Zvereve after his loss in US open 2020 final
ज्वेरेव और थीम

अपने दोस्त डॉमिनिक थीम के हाथों यूएस ओपन फाइनल हारने के बाद ट्रॉफी समारोह के दौरान भावुक अलेक्जेंडर ज्वेरेव फूट-फूट कर रोने लगे.

जर्मन खिलाड़ी अपने माता-पिता के बारे में बात करते समय आंसू नहीं रोक सके क्योंकि वो कोरोनोवायरस पॉजिटिव आए थे और उनके साथ न्यूयॉर्क की यात्रा करने में असमर्थ थे.

न्यूयॉर्क: यूएस ओपन 2020 के पुरूष एकल की खिताबी भिड़ंत में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम का आमना-सामना हुआ जिसमें थीम 2 सेट से पीछे चलने के बावजूद 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया.

देखिए वीडियो

मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, "मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं, सबसे पहले मैं डॉमिनिक थीम को उनके पहले ग्रैंडस्लैम के लिए बधाई देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये एकलौती ट्रॉफी नहीं है और आप भी जानते हैं, ये एक काफी मुश्किल फाइट थी. काश आप थोड़ा और चूक गए होते, तो मैं उस ट्रॉफी को पकड़ कर वहां खड़ा होता, लेकिन यहां मैं रनर-अप बनकर स्पीच दे रहा हूं. मैं अपनी टीम को मेरे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले 2 सालों में मेरा टेनिस करियर आसान नहीं रहा था और, हां, हम निश्चित रूप से एक दिन उस ट्रॉफी को एक साथ उठाएंगे."

Alexander Zvereve after his loss in US open 2020 final
ट्रॉफी पकड़े ज्वेरेव और थीम

ज्वेरेव ने आगे कहा, "आज इस भीड़ में कुछ खास लोग इसका हिस्सा नहीं हो सके. मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं (इसके बाद रोते हुए ज्वेरेव कहते हैं). वो हमेशा हर चीज में मेरे साथ होते हैं, दुर्भाग्य से आपको पता होगा कि मेरे पिताजी और मेरी मां का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके चलते वो टूर्नामेंट में मेरे साथ नहीं आ सके. मेरा मतलब है, मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं."

Alexander Zvereve after his loss in US open 2020 final
ज्वेरेव और तीम के मैच की स्कोरलाइन

रोते हुए ज्वेरेव आगे कहते हैं, "लेकिन ये मुश्किल है. मेरा मतलब है, मुझे यकीन है कि वो घर पर बैठे हैं और भले ही मैं हार गया हूं लेकिन उन्हें मुझपर बहुत गर्व होगा और, आप जानते हैं, मैं एक दिन चाहता हूं कि मैं ट्रॉफी घर ला सकूं. धन्यवाद."

Alexander Zvereve after his loss in US open 2020 final
ज्वेरेव और थीम

अपने दोस्त डॉमिनिक थीम के हाथों यूएस ओपन फाइनल हारने के बाद ट्रॉफी समारोह के दौरान भावुक अलेक्जेंडर ज्वेरेव फूट-फूट कर रोने लगे.

जर्मन खिलाड़ी अपने माता-पिता के बारे में बात करते समय आंसू नहीं रोक सके क्योंकि वो कोरोनोवायरस पॉजिटिव आए थे और उनके साथ न्यूयॉर्क की यात्रा करने में असमर्थ थे.

Last Updated : Sep 14, 2020, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.