न्यूयॉर्क: यूएस ओपन 2020 के पुरूष एकल की खिताबी भिड़ंत में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम का आमना-सामना हुआ जिसमें थीम 2 सेट से पीछे चलने के बावजूद 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया.
मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, "मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं, सबसे पहले मैं डॉमिनिक थीम को उनके पहले ग्रैंडस्लैम के लिए बधाई देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये एकलौती ट्रॉफी नहीं है और आप भी जानते हैं, ये एक काफी मुश्किल फाइट थी. काश आप थोड़ा और चूक गए होते, तो मैं उस ट्रॉफी को पकड़ कर वहां खड़ा होता, लेकिन यहां मैं रनर-अप बनकर स्पीच दे रहा हूं. मैं अपनी टीम को मेरे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले 2 सालों में मेरा टेनिस करियर आसान नहीं रहा था और, हां, हम निश्चित रूप से एक दिन उस ट्रॉफी को एक साथ उठाएंगे."
ज्वेरेव ने आगे कहा, "आज इस भीड़ में कुछ खास लोग इसका हिस्सा नहीं हो सके. मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं (इसके बाद रोते हुए ज्वेरेव कहते हैं). वो हमेशा हर चीज में मेरे साथ होते हैं, दुर्भाग्य से आपको पता होगा कि मेरे पिताजी और मेरी मां का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके चलते वो टूर्नामेंट में मेरे साथ नहीं आ सके. मेरा मतलब है, मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं."
रोते हुए ज्वेरेव आगे कहते हैं, "लेकिन ये मुश्किल है. मेरा मतलब है, मुझे यकीन है कि वो घर पर बैठे हैं और भले ही मैं हार गया हूं लेकिन उन्हें मुझपर बहुत गर्व होगा और, आप जानते हैं, मैं एक दिन चाहता हूं कि मैं ट्रॉफी घर ला सकूं. धन्यवाद."
अपने दोस्त डॉमिनिक थीम के हाथों यूएस ओपन फाइनल हारने के बाद ट्रॉफी समारोह के दौरान भावुक अलेक्जेंडर ज्वेरेव फूट-फूट कर रोने लगे.
जर्मन खिलाड़ी अपने माता-पिता के बारे में बात करते समय आंसू नहीं रोक सके क्योंकि वो कोरोनोवायरस पॉजिटिव आए थे और उनके साथ न्यूयॉर्क की यात्रा करने में असमर्थ थे.