ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन : स्टीफंस, कोंटा ने चौथे दौर में प्रवेश किया - पोलोना हर्कोग

अमेरिका की स्लोने स्टीफंस और ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है.

Sloane Stephens
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 3:26 PM IST

पेरिस : वर्ल्ड रैकिंग में सातवें पायदान पर काबिज स्टीफंस ने तीन सेट तक चले एक कड़े मैच में स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग को 6-3, 5-7, 6-4 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला दो घंटे और 32 मिनट तक चला. हर्कोग ने इस मैच में 24 विनर लगाए जबकि स्टीफंस ने 23 विनर दागते हुए भी अगले दौर में जगह बनाई जहां उसका सामना स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा से होगी.

देखें वीडियो
मुगुरुजा ने तीसरे दौर के मैच में यूक्रेन की वर्ल्ड नंबर-9 एलिना स्वितोलिना को मात दी. दूसरी ओर, 28 वर्षीय कोंटा ने स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा के खिलाफ 6-2, 6-1 से आसान जीत दर्ज की.
स्लोने स्टीफंस
स्लोने स्टीफंस
कोंटा ने केवल 54 मिनट ही इस मैच को जीत लिया। 1983 के बाद इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचने वाली वह पहली ब्रिटिश महिला टेनिस खिलड़ी हैं. वो रविवार को अब क्रोएशिया की 24वीं सीड डोना वेकिक से भिड़ेगी.

पेरिस : वर्ल्ड रैकिंग में सातवें पायदान पर काबिज स्टीफंस ने तीन सेट तक चले एक कड़े मैच में स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग को 6-3, 5-7, 6-4 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला दो घंटे और 32 मिनट तक चला. हर्कोग ने इस मैच में 24 विनर लगाए जबकि स्टीफंस ने 23 विनर दागते हुए भी अगले दौर में जगह बनाई जहां उसका सामना स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा से होगी.

देखें वीडियो
मुगुरुजा ने तीसरे दौर के मैच में यूक्रेन की वर्ल्ड नंबर-9 एलिना स्वितोलिना को मात दी. दूसरी ओर, 28 वर्षीय कोंटा ने स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा के खिलाफ 6-2, 6-1 से आसान जीत दर्ज की.
स्लोने स्टीफंस
स्लोने स्टीफंस
कोंटा ने केवल 54 मिनट ही इस मैच को जीत लिया। 1983 के बाद इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचने वाली वह पहली ब्रिटिश महिला टेनिस खिलड़ी हैं. वो रविवार को अब क्रोएशिया की 24वीं सीड डोना वेकिक से भिड़ेगी.
Intro:Body:

अमेरिका की स्लोने स्टीफंस और ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है.



पेरिस : वर्ल्ड रैकिंग में सातवें पायदान पर काबिज स्टीफंस ने तीन सेट तक चले एक कड़े मैच में स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग को 6-3, 5-7, 6-4 से मात दी.

दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला दो घंटे और 32 मिनट तक चला. हर्कोग ने इस मैच में 24 विनर लगाए जबकि स्टीफंस ने 23 विनर दागते हुए भी अगले दौर में जगह बनाई जहां उसका सामना स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा से होगी.

मुगुरुजा ने तीसरे दौर के मैच में यूक्रेन की वर्ल्ड नंबर-9 एलिना स्वितोलिना को मात दी. दूसरी ओर, 28 वर्षीय कोंटा ने स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा के खिलाफ 6-2, 6-1 से आसान जीत दर्ज की.

कोंटा ने केवल 54 मिनट ही इस मैच को जीत लिया। 1983 के बाद इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंचने वाली वह पहली ब्रिटिश महिला टेनिस खिलड़ी हैं. वो रविवार को अब क्रोएशिया की 24वीं सीड डोना वेकिक से भिड़ेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.