ETV Bharat / sports

Yashodhara Raje Scindia : मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की खिलाड़ियों को सौगात, सप्ताह में एक दिन मिलेगा 'मिलेट' भोजन - खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया

Yashodhara Raje Scindia On MP Sports Academy : मध्य प्रदेश की युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने युवाओं का खेल के प्रति उत्साह भी बढ़ाया. इसके साथ ही युवाओं को खेल के लिए प्रेरित किया.

Yashodhara Raje Scindia
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 11:10 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 12:14 AM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब एमपी की सभी खेल अकादमी के खिलाड़ियों को सप्ताह में एक दिन मिलेट भोजन दिया जाएगा. यह निर्देश मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं. यशोधरा राजे राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम में वाटर स्पोर्टस अकादमी की समीक्षा करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति जागरुक किया.

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार हमने यह निर्णय लिया है. अब मिलेट फसलों को पोषण अनाज का दर्जा दिया गया है और खिलाड़ियों को पोषण से भरपूर खाना उनके खेल को निखारने में सहायक होगा. इन फसलों के अनाज में आयरन, कैल्शियम, फायबर आदि से भरपूर होते हैं. मध्यप्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित अलग-अलग विधाओं की खेल अकादमियों में खिलाड़ियों को उनके खेल के हिसाब से डाइट तय की गई है. न्यूट्रीशनिष्ट की देख-रेख में खिलाड़ियों को भोजन दिया जाता है.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अकादमी के लिए पहले चरण में एक से 15 मई के बीच लगभग 25 जिलों में टेलेंट सर्च किया जाए. टेलेंट सर्च से जिन जिलों से ज्यादा प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन होगा. उस आधार पर वहां फीडर सेंटर खोलने पर विचार किया जाएगा. टेलेंट सर्च के दौरान आईक्यू टेस्ट, ऐज केटेगरी के अनुसार फिजिकल टेस्ट आदि भी करें. प्रतिभावान बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. नए बच्चों के प्रशिक्षण के लिए सीनियर खिलाड़ियों की मदद लें. इस दौरान संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता, वाटर स्पोर्टस अकादमी की प्रशिक्षक मौजूद थे.

भोपाल : मध्य प्रदेश की युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब एमपी की सभी खेल अकादमी के खिलाड़ियों को सप्ताह में एक दिन मिलेट भोजन दिया जाएगा. यह निर्देश मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं. यशोधरा राजे राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम में वाटर स्पोर्टस अकादमी की समीक्षा करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति जागरुक किया.

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार हमने यह निर्णय लिया है. अब मिलेट फसलों को पोषण अनाज का दर्जा दिया गया है और खिलाड़ियों को पोषण से भरपूर खाना उनके खेल को निखारने में सहायक होगा. इन फसलों के अनाज में आयरन, कैल्शियम, फायबर आदि से भरपूर होते हैं. मध्यप्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित अलग-अलग विधाओं की खेल अकादमियों में खिलाड़ियों को उनके खेल के हिसाब से डाइट तय की गई है. न्यूट्रीशनिष्ट की देख-रेख में खिलाड़ियों को भोजन दिया जाता है.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अकादमी के लिए पहले चरण में एक से 15 मई के बीच लगभग 25 जिलों में टेलेंट सर्च किया जाए. टेलेंट सर्च से जिन जिलों से ज्यादा प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन होगा. उस आधार पर वहां फीडर सेंटर खोलने पर विचार किया जाएगा. टेलेंट सर्च के दौरान आईक्यू टेस्ट, ऐज केटेगरी के अनुसार फिजिकल टेस्ट आदि भी करें. प्रतिभावान बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. नए बच्चों के प्रशिक्षण के लिए सीनियर खिलाड़ियों की मदद लें. इस दौरान संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता, वाटर स्पोर्टस अकादमी की प्रशिक्षक मौजूद थे.

पढ़ें- Chris Gayle On David Warner : दिल्ली कैपिटल्स की लगातार हार पर क्रिस गेल का तंज, कप्तान का धीमा खेल खिलाड़ियों पर बना रहा दबाव

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 13, 2023, 12:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.