ETV Bharat / sports

WTA ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 6:26 PM IST

चेक खिलाड़ी रेनाटा वोराकोवा ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के एक फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

महिला टेनिस संघ  डब्ल्यूटीए  रेनाटा वोराकोवा  ऑस्ट्रेलियाई सरकार  ऑस्ट्रेलियन ओपन  ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल  एबीएफ  वीजा रद्द  वैक्सीन  Women Tennis Federation  WTA  Renata Vorakova  Australian Government  Australian Open  Australian Border Force  ABF  Visa cancelled  Vaccine
Women Tennis Federation

मेलबर्न: महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने चेक खिलाड़ी रेनाटा वोराकोवा को देश में रहने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद भी उनको वापस भेजने के ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

बता दें, ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल (एबीएफ) ने 6 जनवरी को वोराकोवा का वीजा रद्द कर दिया था. 38 साल की वोराकोवा, जो पहले ही मेलबर्न में एक अभ्यास टूर्नामेंट में खेल चुकी हैं, उनको होटल से हिरासत में लिया गया है, जहां नोवाक जोकोविच मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Hot Mic: टीवी एंकरों ने ऑफ-एयर जोकोविच की खिल्ली उड़ाई, वीडियो वायरल

ऐसा माना जा रहा है, रेनाटा ने पिछले महीने टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा दी गई वैक्सीन छूट के साथ यहां आई थी. क्योंकि वह हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक हुई थी. डब्ल्यूटीए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वोराकोवा ने सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया और फिर भी उसे देश छोड़ने के लिए कहा गया. इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में चेक राजनयिकों ने भी ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया था.

मेलबर्न: महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने चेक खिलाड़ी रेनाटा वोराकोवा को देश में रहने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद भी उनको वापस भेजने के ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

बता दें, ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल (एबीएफ) ने 6 जनवरी को वोराकोवा का वीजा रद्द कर दिया था. 38 साल की वोराकोवा, जो पहले ही मेलबर्न में एक अभ्यास टूर्नामेंट में खेल चुकी हैं, उनको होटल से हिरासत में लिया गया है, जहां नोवाक जोकोविच मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Hot Mic: टीवी एंकरों ने ऑफ-एयर जोकोविच की खिल्ली उड़ाई, वीडियो वायरल

ऐसा माना जा रहा है, रेनाटा ने पिछले महीने टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा दी गई वैक्सीन छूट के साथ यहां आई थी. क्योंकि वह हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक हुई थी. डब्ल्यूटीए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वोराकोवा ने सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया और फिर भी उसे देश छोड़ने के लिए कहा गया. इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में चेक राजनयिकों ने भी ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.