ETV Bharat / sports

World Wrestling Championships 2023 के लिए कुश्ती के ट्रायल 25 और 26 अगस्त को होंगे - कुश्ती विश्व चैंपियनशिप

भारतीय कुश्ती महासंघ को गुरुवार को युनाइटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) को निलंबित कर दिया गया. बावजूद इसके विश्व चैंपियनशिप के लिए कुश्ती के ट्रायल 25 और 26 अगस्त को ही होगा.

Wrestling trials for World Championships 2023
कुश्ती ट्रायल विश्व चैम्पियनशिप 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 7:24 PM IST

नई दिल्ली : युनाइटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किये जाने के बावजूद आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल 25 और 26 अगस्त को ही होगा.

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने 45 दिन के भीतर चुनाव नहीं कराने के लिये भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया जिसके मायने हैं कि भारतीय पहलवान 16 सितंबर से बेलग्रेड में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में तिरंगे तले नहीं खेल सकेंगे.

आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा ने पीटीआई को बताया कि ट्रायल पटियाला में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को ही होंगे. भूपेंदर सिंह ने कहा, 'ट्रायल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे'. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि ताजा घटनाक्रम के बाद क्या नये सिरे से सूचना जारी की जायेगी.

तदर्थ समिति के एक अन्य सदस्य ज्ञान सिंह ने भी पुष्टि की कि ट्रायल पटियाला में 25 और 26 अगस्त को होंगे लेकिन समिति के सदस्यों के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस निलंबन से बचा जा सकता था.

उन्होंने कहा, 'इस तरह के मामलों में यूडब्ल्यूडब्ल्यू खिलाड़ियों को तटस्थ खिलाड़ियों के तौर पर ओलंपिक क्वालीफाइंग विश्व चैम्पियनशिप में खेलने देता है. भारतीय दल को कुछ भी नाम दिया जा सकता है मसलन यूडब्ल्यूडब्ल्यू एक या दो. लेकिन उनके पदक भारत के नहीं बल्कि उनके नाम होंगे'.

उन्होंने कहा, 'यह दुखद है कि तदर्थ समिति के सदस्य यूडब्ल्यूडब्ल्यू को समझा नहीं सके कि भारत में न्यायिक प्रक्रिया दूसरी प्रक्रियाओं से अलग है. उन्हें बताना चाहिये था कि विलंब भारतीय महासंघ की ओर से नहीं हुआ है. यह अदालत का फैसला है और इसे नहीं मानने पर अवमानना का मामला बन सकता है. इस तरह से 45 दिन की समय सीमा से बचा जा सकता था'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : युनाइटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किये जाने के बावजूद आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल 25 और 26 अगस्त को ही होगा.

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने 45 दिन के भीतर चुनाव नहीं कराने के लिये भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया जिसके मायने हैं कि भारतीय पहलवान 16 सितंबर से बेलग्रेड में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में तिरंगे तले नहीं खेल सकेंगे.

आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा ने पीटीआई को बताया कि ट्रायल पटियाला में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को ही होंगे. भूपेंदर सिंह ने कहा, 'ट्रायल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे'. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि ताजा घटनाक्रम के बाद क्या नये सिरे से सूचना जारी की जायेगी.

तदर्थ समिति के एक अन्य सदस्य ज्ञान सिंह ने भी पुष्टि की कि ट्रायल पटियाला में 25 और 26 अगस्त को होंगे लेकिन समिति के सदस्यों के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस निलंबन से बचा जा सकता था.

उन्होंने कहा, 'इस तरह के मामलों में यूडब्ल्यूडब्ल्यू खिलाड़ियों को तटस्थ खिलाड़ियों के तौर पर ओलंपिक क्वालीफाइंग विश्व चैम्पियनशिप में खेलने देता है. भारतीय दल को कुछ भी नाम दिया जा सकता है मसलन यूडब्ल्यूडब्ल्यू एक या दो. लेकिन उनके पदक भारत के नहीं बल्कि उनके नाम होंगे'.

उन्होंने कहा, 'यह दुखद है कि तदर्थ समिति के सदस्य यूडब्ल्यूडब्ल्यू को समझा नहीं सके कि भारत में न्यायिक प्रक्रिया दूसरी प्रक्रियाओं से अलग है. उन्हें बताना चाहिये था कि विलंब भारतीय महासंघ की ओर से नहीं हुआ है. यह अदालत का फैसला है और इसे नहीं मानने पर अवमानना का मामला बन सकता है. इस तरह से 45 दिन की समय सीमा से बचा जा सकता था'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.