ETV Bharat / sports

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : दीपक पुनिया अंतिम-16 में पहुंचे - bajrang Punia news

दीपक पुनिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 86 किलोग्राम भार वर्ग के पहले दौर में जीत दर्ज की. पुनिया ने एक बेहद करीबी मुकाबले में कजाकिस्तान के एदिलेत दावलुमबायेव को 8-6 से हराया और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Deepak Punia
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:20 AM IST

नूर सुल्तान : भारत के दीपक पुनिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 86 किलोग्राम भार वर्ग के पहले दौर में जीत दर्ज की. पुनिया ने एक बेहद करीबी मुकाबले में कजाकिस्तान के एदिलेत दावलुमबायेव को 8-6 से हराया और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना ताजिकिस्तान के बखोदुर कोदीरोव से होगा.

Deepak Punia news, World Wrsetlinmg Championship news
दीपक पुनिया


मुकाबले की शुरुआत पुनिया के लिए शानदार नहीं रही और कजाकिस्तान के खिलाड़ी ने शुरुआत में 4-0 की बढ़त बना ली और स्कोर 5-0 कर दिया. हालांकि, पुनिया ने वापसी की और स्कोर 3-5 कर दिया.

दूसरे राउंड में पुनिया ने दमदार वापसी की और मुकाबले को 8-6 से जीत दिला.

इससे पहले, भारतीय पहलवान जितेन्द्र ने 79 किलोग्राम भार वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की थी. जितेन्द्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दौर के अपने मैच में मोल्डोवा के घेओरघी पास्कलोव को 7-2 से शिकस्त दी थी.

मैच की शुरुआत भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहतरीन रही और उसने सबसे पहले दो अंक हासिल किए. पास्कलोव ने भी वापसी का प्रयास किया, लेकिन पहले राउंड की समाप्ती पर जितेन्द्र 5-2 से आगे रहे.

दूसरे राउंड में भी जितेन्द्र का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

जितेन्द्र का मुकाबला प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्की के मुहम्मेत नूरी कोटनोगुलू से होगा.

नूर सुल्तान : भारत के दीपक पुनिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 86 किलोग्राम भार वर्ग के पहले दौर में जीत दर्ज की. पुनिया ने एक बेहद करीबी मुकाबले में कजाकिस्तान के एदिलेत दावलुमबायेव को 8-6 से हराया और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना ताजिकिस्तान के बखोदुर कोदीरोव से होगा.

Deepak Punia news, World Wrsetlinmg Championship news
दीपक पुनिया


मुकाबले की शुरुआत पुनिया के लिए शानदार नहीं रही और कजाकिस्तान के खिलाड़ी ने शुरुआत में 4-0 की बढ़त बना ली और स्कोर 5-0 कर दिया. हालांकि, पुनिया ने वापसी की और स्कोर 3-5 कर दिया.

दूसरे राउंड में पुनिया ने दमदार वापसी की और मुकाबले को 8-6 से जीत दिला.

इससे पहले, भारतीय पहलवान जितेन्द्र ने 79 किलोग्राम भार वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की थी. जितेन्द्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दौर के अपने मैच में मोल्डोवा के घेओरघी पास्कलोव को 7-2 से शिकस्त दी थी.

मैच की शुरुआत भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहतरीन रही और उसने सबसे पहले दो अंक हासिल किए. पास्कलोव ने भी वापसी का प्रयास किया, लेकिन पहले राउंड की समाप्ती पर जितेन्द्र 5-2 से आगे रहे.

दूसरे राउंड में भी जितेन्द्र का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

जितेन्द्र का मुकाबला प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्की के मुहम्मेत नूरी कोटनोगुलू से होगा.

Intro:Body:

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : बजरंग पुनिया अंतिम-16 में पहुंचे

 



नूर सुल्तान : भारत के दीपक पुनिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 86 किलोग्राम भार वर्ग के पहले दौर में जीत दर्ज की. पुनिया ने एक बेहद करीबी मुकाबले में कजाकिस्तान के एदिलेत दावलुमबायेव को 8-6 से हराया और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना ताजिकिस्तान के बखोदुर कोदीरोव से होगा.



मुकाबले की शुरुआत पुनिया के लिए शानदार नहीं रही और कजाकिस्तान के खिलाड़ी ने शुरुआत में 4-0 की बढ़त बना ली और स्कोर 5-0 कर दिया. हालांकि, पुनिया ने वापसी की और स्कोर 3-5 कर दिया.



दूसरे राउंड में पुनिया ने दमदार वापसी की और मुकाबले को 8-6 से जीत दिला.



इससे पहले, भारतीय पहलवान जितेन्द्र ने 79 किलोग्राम भार वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की थी. जितेन्द्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दौर के अपने मैच में मोल्डोवा के घेओरघी पास्कलोव को 7-2 से शिकस्त दी थी.



मैच की शुरुआत भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहतरीन रही और उसने सबसे पहले दो अंक हासिल किए. पास्कलोव ने भी वापसी का प्रयास किया, लेकिन पहले राउंड की समाप्ती पर जितेन्द्र 5-2 से आगे रहे.



दूसरे राउंड में भी जितेन्द्र का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.



जितेन्द्र का मुकाबला प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्की के मुहम्मेत नूरी कोटनोगुलू से होगा.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.