सियोल: अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कोरोना वायरस के कारण दक्षिण कोरिया के बुसान में होने वाली विश्व टीम टेबल चैंपियनशिप-2020 को स्थगित करने का फैसला किया है.
आईटीटीएफ ने कहा,"कोरिया गणराज्य में आपात स्थिति को देखते हुए तथा खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए बुसान में होने वाली हाना बैंक 2020 विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है. इसके लिए 21 से 28 जून की तिथियां अस्थायी तौर पर सुरक्षित की गई हैं."
इसे लेकर आईटीटीएफ की सीनियर मैनेजमेंट और कोरिया टेबल टेनिस एसोसिएशन (केटीटीए) के बीच बुसान में एक बैठक भी की गई.
बैठक के बाद कहा गया कि 22 से 29 मार्च को होने वाली ये चैंपियनशिप अब 21 से 28 जून के बीच हो सकती है.
कोरोना वायसस के कारण 37 टीम पहले ही टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुकी है.
इसी सोमवार को दक्षिण कोरिया ने अपनी फुटबॉल लीग, के-लीग को अस्थायी तौर पर स्थागित कर दिया.
इससे पहले, जापान में टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने वॉलेंटियर का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया. इसी वायरस के कारण 2020 में चीन में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया. भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने कोरोना वायरस के कारण बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया था.
इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने के कारण मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता को मार्च तक के लिए टाल दिया गया. वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 के बॉक्सिंग और महिला फुटबॉल क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन भी वुहान से बाहर करवाने का फैसला किया गया.