नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय तैराक साजन प्रकाश हंगरी के बुडापेस्ट में फिना विश्व चैंपियनशिप की पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 25वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए. भारत के 28 साल के तैराक साजन एक मिनट 58.67 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट में आठवें स्थान पर रहे. उनकी हीट के शीर्ष पांच तैराक ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.
कंधे की चोट के बाद वापसी कर रहे दो बार के ओलंपियन साजन ओवराल सूची में 25वें स्थान पर रहे. इस स्पर्धा में साजन का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 56.48 सेकेंड है. उन्होंने पिछले साल अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.
यह भी पढ़ें: विंबलडन में बैन से बचने के लिए रूसी खिलाड़ी नतेला ने राष्ट्रीयता बदली
पुरुष 800 मीटर फ्रीस्टाइल में दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत 23वें स्थान पर रहे. बाइस साल के कुशाग्र ने आठ मिनट 15.96 सेकेंड का समय लिया और अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे.
कुशाग्र ने पिछले साल सीनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में आठ मिनट 08.32 सेकेंड का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. शीर्ष आठ तैराकों ने फाइनल में जगह बनाई.