मोनाको : महिलाओं में 400 मीटर की विश्व चैंपियन सलवा ईद नासेर को एक नये कानूनी मामले का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण उन पर टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले प्रतिबंध लग सकता है.
ट्रैक एवं फील्ड की एथलेटिक्स आचार इकाई ने गुरुवार को बताया कि उसने महिलाओं की 400 मीटर विश्व चैंपियन नासेर का मामला बंद करने के पिछले महीने के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की है. नासेर पर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.
![World champion runner Naser](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9533034_salwa-eid-naser--2.jpg)
नाईजीरिया में जन्मी और बहरीन की तरफ से खेलने वाली नासेर डोपिंग परीक्षण के लिए उपस्थित नहीं हो पायी थी और ये बताने में भी नाकाम रही थी कि नमूना एकत्रित करने वाले अधिकारी उन्हें कहां मिल सकते है. पहले इन आरोपों को तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया था.
साई ने खेलो इंडिया के खिलाड़ियों के लिए 5.78 करोड़ रुपये का भत्ता जारी किया
बाईस वर्षीय नासेर ने दोहा कतर में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में सबसे तेज समय निकालकर खिताब जीता था. खेल पंचाट को आम तौर पर एक मामले में सुनवाई तैयार करने में कई महीने लगते हैं.