एकातेरिनबर्ग: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (52 किलो) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) ने मंगलवार को पुरूषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
World Boxing Championship: पंघाल, मनीष कौशिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अमित पंघाल ने तुर्की के बातूहान सीफ्की को और मनीष कौशिक ने मंगोलिया के चिंजोरिग बातारसुख को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
एकातेरिनबर्ग: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (52 किलो) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) ने मंगलवार को पुरूषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
एकातेरिनबर्ग: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (52 किलो) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) ने मंगलवार को पुरूषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
पंघाल ने पहले विश्व चैम्पियनशिप पदक की ओर कदम बढाते हुए तुर्की के बातूहान सीफ्की को हराया. वहीं कौशिक ने चौथी वरीयता प्राप्त मंगोलिया के चिंजोरिग बातारसुख को मात दी. दूसरी वरीयता प्राप्त पंघाल ने 5-0 से जीत दर्ज की. अब उनका सामना फिलीपींस के कार्लो पालाम से होगा जो पिछले साल एशियाई खेलों के फाइनल में पंघाल से हार गए थे. पालाम ने कोरिया के जो सेहियोंग को हराया.
बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके पंघाल 2017 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे. पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन कौशिक का सामना अब ब्राजील के वांडेरसन डि ओलिवियरा से होगा. ओलिवियरा ने जापान के साइसुके नारिमत्सु को मात दी.
पंघाल ने जीत के बाद कहा, 'ये अच्छा मुकाबला था लेकिन मेरा सामना अनुभवी मुक्केबाज से था. मैं कल के मुकाबले के लिए तैयार हूं.'
Conclusion: