दोहा : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले में भारतीय टीम फाइनल पहुंच कर सातवें पायदान पर रही. इसके बावजूद टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने में कामयाब रही. इस स्पर्धा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार शामिल किया गया था. फाइनल में मोहम्मद अनस वेलुवा विस्मया, जिसना मैथ्यू और निर्मल टॉम ने 3:15:77 सेकंड का समय लिया.
वहीं दूसरी ओर अमेरिका की टीम ने गोल्ड मेडल जीता, अमेरिका टीम ने 3:9:34 सेकंड का समय लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और रेस जीती. दूसरे पायदान पर 3: 11:78 सेकंड के साथ जमैका की टीम ने रजत पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही 3: 11: 82 सेकंड पर बाहरीन ने कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं, पोलैंड, ग्रेट ब्रिटेन और बेल्जियम भारतीय टीम से आगे रहीं.
कैसे खत्म हुई मेडल की आस
रेस की शुरूआत में अनस ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल की उम्मीद जगाई लेकिन दूसरे लेग में विस्मया बाकि धावकों से पीछे रह गई. जिसके बाद टीम की वापसी मुश्किल हो गई. विस्मया और जिसना के बीच बैटन पास होनी थी जिसमें थोड़ी गड़बड़ी होने का बाद भारतीय टीम और पिछड़ गई. आखिर में भारत टीम ने 7वें स्तान पर रेस खत्म की.