चेन्नई: टाटा स्टील शतरंज में पहली बार महिला टीम भी शिरकत करेगी. जानकारी के मुताबिक भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी (Koneru Humpy), हरिका द्रोणवल्ली (Harika Dronavalli) और आर वैशाली (Vaishali) इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी. बता दें, ‘टाटा स्टील चेस इंडिया’ (Tata Steel Chess India) टूर्नामेंट में पहली बार महिलाओं की टीमों को जगह दी है. यह शतरंज टूर्नामेंट कोलकाता में 29 नवंबर से चार दिसंबर तक खेला जायेगा. महिला और पुरूष वर्गों दोनों के लिए समान पुरस्कार राशि दी जायेगी.
आयोजकों ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय स्टार खिलाड़ियों के अलावा अन्य महिला ग्रैंडमास्टर में यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक और मारिया मुजीचुक, जॉर्जिया की नाना जागनिद्जे और पोलैंड की अलीना काशलिंस्काया ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है. हंपी, हरिका और वैशाली उस टीम में शामिल थी जिसने हाल में समाप्त हुए शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता था. पुरुषों के टूर्नामेंट की तरह महिलाओं के वर्ग में भी वही रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप होंगे.
यह भी पढ़ें: जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले सेना के खिलाड़ियों को सम्मानित किया
पीटीआई-भाषा