ETV Bharat / sports

Womens Junior Asia Cup 2023 : इंडियन विमेन हॉकी टीम ने मलेशिया को किया चित, 2-1 से जीता मैच - Hockey India beat Malaysia

India Hockey Team Beat Malaysia : महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके मलेशिया टीम को मात दे दी है. भारतीय हॉकी टीम ने इस मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हराया है.

India Hockey Team Beat Malaysia
महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 4:29 PM IST

नई दिल्ली : महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 का आयोजन जापान के काकामिगाहारा में किया जा रहा है. हॉकी एशिया कप में सोमवार 5 जून को खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने बाजी मार ली है. इस मैच में टीम इंडिया ने मलेशिया को 2-1 करारी शिकस्त दी है. भारत की इस जीत में खिलाड़ी मुमताज खान और दीपिका ने मुख्य भूमिका निभाई है. अब इस जीत के बाद भारतीय टीम दक्षिण कोरिया को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है. मंगलवार 6 जून को इस टूर्नामेंट के पूल ए में भारत दक्षिण कोरिया के खिलाफ उतरेगा.

इस हॉकी टूर्नामेंट में सोमवार को भारत और मलेशिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. मलेशिया महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी डियान नाजेरी ने मुकाबले के दौरान छठे मिनट पर शानदार गोल दागकर टीम को शुरुआती मजबूती दिलाई. लेकिन इसके बाद इंडियन हॉकी प्लेयर मुमताज खान ने आक्रामक रवैया अपनाया और मैच में 10वें मिनट पर मुमताज ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मुकाबले में एक-एक से बराबरी कर ली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने एक और शानदार गोल दागकर मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली थी. इस मैच में इंडिया की दीपिका ने बेहतरीन दूसरा गोल किया. इससे पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में इंडिया ने उज्बेकिस्तान को 22-0 से करारी हार दी थी.

भारत ने इस मैच में पेनल्टी कॉर्नर के माध्यम से गोल के कई चांस बनाए. वहीं, मलेशिया टीम ने मैच में शानदार डिफेंस करते हुए इंडियन स्ट्राइकरों को गोल दागने से रोका था. इसके साथ ही मलेशिया ने मैच में पहला गोल करके भारतीय टीम पर दबाव बनाया. लेकिन इस टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत दर्ज कर चुकी इंडियन टीम के हौसले बुलंद थे. टीम इंडिया के प्लेयर ने मैच के पहले क्वार्टर में खाता खोलकर मुकाबले में शानदार वापसी की और फिर दूसरे क्वार्टर में इंडिया ने एक और गोल दागकर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की है.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

नई दिल्ली : महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 का आयोजन जापान के काकामिगाहारा में किया जा रहा है. हॉकी एशिया कप में सोमवार 5 जून को खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने बाजी मार ली है. इस मैच में टीम इंडिया ने मलेशिया को 2-1 करारी शिकस्त दी है. भारत की इस जीत में खिलाड़ी मुमताज खान और दीपिका ने मुख्य भूमिका निभाई है. अब इस जीत के बाद भारतीय टीम दक्षिण कोरिया को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है. मंगलवार 6 जून को इस टूर्नामेंट के पूल ए में भारत दक्षिण कोरिया के खिलाफ उतरेगा.

इस हॉकी टूर्नामेंट में सोमवार को भारत और मलेशिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. मलेशिया महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी डियान नाजेरी ने मुकाबले के दौरान छठे मिनट पर शानदार गोल दागकर टीम को शुरुआती मजबूती दिलाई. लेकिन इसके बाद इंडियन हॉकी प्लेयर मुमताज खान ने आक्रामक रवैया अपनाया और मैच में 10वें मिनट पर मुमताज ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मुकाबले में एक-एक से बराबरी कर ली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने एक और शानदार गोल दागकर मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली थी. इस मैच में इंडिया की दीपिका ने बेहतरीन दूसरा गोल किया. इससे पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में इंडिया ने उज्बेकिस्तान को 22-0 से करारी हार दी थी.

भारत ने इस मैच में पेनल्टी कॉर्नर के माध्यम से गोल के कई चांस बनाए. वहीं, मलेशिया टीम ने मैच में शानदार डिफेंस करते हुए इंडियन स्ट्राइकरों को गोल दागने से रोका था. इसके साथ ही मलेशिया ने मैच में पहला गोल करके भारतीय टीम पर दबाव बनाया. लेकिन इस टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत दर्ज कर चुकी इंडियन टीम के हौसले बुलंद थे. टीम इंडिया के प्लेयर ने मैच के पहले क्वार्टर में खाता खोलकर मुकाबले में शानदार वापसी की और फिर दूसरे क्वार्टर में इंडिया ने एक और गोल दागकर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की है.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 5, 2023, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.