भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियशिप में महाराष्ट्र के तैराकों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अब तक छह स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक जीते हैं. वहीं तमिलनाडु ने चार रजत और पांच कांस्य जीतकर 9 पदक हासिल किए.
- सोमवार को हुए फाइनल इवेंट्स की बात करें तो महिला वर्ग की 1500 मी फ्रीस्टाइल में पुलिस सर्विसेज की ऋचा मिश्रा पहले, तमिलनाडु की भाविका दूसरे और कर्नाटका की खुशी तीसरे नंबर पर रही.
- वहीं पुरुष वर्ग की 400 मी मेडले में कर्नाटक के शिवा एस. ने पहला, रेलवे सर्विसेज के रोबिन ने दूसरा और एसएससी बी के जयंत ने तीसरा स्थान हासिल किया.
- महिला वर्ग की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में महाराष्ट्र की अपेक्षा पहले, कर्नाटका की सलोनी दूसरे और महाराष्ट्र की ज्योति पाटिल तीसरे नंबर पर है.
- पुरुष वर्ग की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में कर्नाटक के लिखित पहले, तमिलनाडु के धनुष दूसरे और आरएसपीबी के लोहे तीसरे नंबर पर रहे.
- महिला वर्ग की 50 मीटर बटरफ्लाई में हरियाणा की दिव्या पहले, कर्नाटक की नीना दूसरे और महाराष्ट्र ज्योत्सना तीसरे नंबर पर रही.
- इसी तरह पुरुष वर्ग की 50 मीटर बटरफ्लाई में महाराष्ट्र के वीरधवल पहले आरएसपीबी के सुप्रिय दूसरे और महाराष्ट्र के मिहिर तीसरे नंबर पर रहे.
- महिला वर्ग की 50 मी फ्रीस्टाइल में महाराष्ट्र से ऋजुता ने पहला, महाराष्ट्र की केनिशा ने दूसरा और आरएसपीबी की अवंतिका ने तीसरा स्थान हासिल किया.
- टीम इवेंट पुरुष वर्ग की 4×100 मी मेडले में कर्नाटक पहले, एसएससीबी दूसरे और आरएसपीबी तीसरे नंबर पर रहे.
- वहीं महिला वर्ग की 4×100 मीटर मेडली में महाराष्ट्र पहले कर्नाटका दूसरे व तमिलनाडु तीसरे नंबर पर रहा.