ETV Bharat / sports

विश्व स्क्वॉश महासंघ के CEO बने विलियम लुइस मैरी - विश्व स्क्वॉश महासंघ

53 साल के विलियम लुइस मैरी को विश्व स्क्वॉश महासंघ ने एंड्रयू शैली की जगह अपना नया सीईओ बनाया है.

CEO
CEO
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 8:37 PM IST

लंदन : विश्व स्क्वॉश महासंघ (डब्ल्यूएसएफ) ने विलियम लुइस मैरी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. 53 साल के विलियम नौ दिसंबर को इंग्लैंड के हेस्टिंग्स स्थिति मुख्यालय में कार्यभार संभालेंगे.

इस साल एंड्रयू शैली ने ये पद छोड़ दिया था और तब से ये पद रिक्त पड़ा था. शैली नौ साल तक इस पद पर रहे थे.

ये भी पढ़े- X1 racing league: इस सप्ताह इतिहास लिखे जाने का गवाह बनेगा भारतीय मोटरस्पोर्ट्स

डब्ल्यूएसएफ के अध्यक्ष जैक्स फोनटाइन ने कहा, "हमने जितना सोचा था उसे भरने में इससे कई ज्यादा समय लगा लेकिन हम इस बात को लेकर खुश हैं कि विलियम को खोज सके और उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया."

वहीं विलियम ने कहा, "डब्ल्यूएसएफ के साथ जुड़ने से मैं बेहद खुश हूं. मैं सीईओ के तौर पर इसके बोर्ड मैम्बर्स के साथ मिलकर अपना योगदान देने की कोशिश करूंगा."

लंदन : विश्व स्क्वॉश महासंघ (डब्ल्यूएसएफ) ने विलियम लुइस मैरी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. 53 साल के विलियम नौ दिसंबर को इंग्लैंड के हेस्टिंग्स स्थिति मुख्यालय में कार्यभार संभालेंगे.

इस साल एंड्रयू शैली ने ये पद छोड़ दिया था और तब से ये पद रिक्त पड़ा था. शैली नौ साल तक इस पद पर रहे थे.

ये भी पढ़े- X1 racing league: इस सप्ताह इतिहास लिखे जाने का गवाह बनेगा भारतीय मोटरस्पोर्ट्स

डब्ल्यूएसएफ के अध्यक्ष जैक्स फोनटाइन ने कहा, "हमने जितना सोचा था उसे भरने में इससे कई ज्यादा समय लगा लेकिन हम इस बात को लेकर खुश हैं कि विलियम को खोज सके और उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया."

वहीं विलियम ने कहा, "डब्ल्यूएसएफ के साथ जुड़ने से मैं बेहद खुश हूं. मैं सीईओ के तौर पर इसके बोर्ड मैम्बर्स के साथ मिलकर अपना योगदान देने की कोशिश करूंगा."

Intro:Body:

विश्व स्क्वॉश महासंघ के CEO बने विलियम लुइस मैरी

 





53 साल के विलियम लुइस मैरी को विश्व स्क्वॉश महासंघ ने एंड्रयू शैली की जगह अपना नया सीईओ बनाया है.  





लंदन : विश्व स्क्वॉश महासंघ (डब्ल्यूएसएफ) ने विलियम लुइस मैरी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. 53 साल के विलियम नौ दिसंबर को इंग्लैंड के हेस्टिंग्स स्थिति मुख्यालय में कार्यभार संभालेंगे.

इस साल एंड्रयू शैली ने ये पद छोड़ दिया था और तब से ये पद रिक्त पड़ा था. शैली नौ साल तक इस पद पर रहे थे.



डब्ल्यूएसएफ के अध्यक्ष जैक्स फोनटाइन ने कहा, "हमने जितना सोचा था उसे भरने में इससे कई ज्यादा समय लगा लेकिन हम इस बात को लेकर खुश हैं कि विलियम को खोज सके और उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया."



वहीं विलियम ने कहा, "डब्ल्यूएसएफ के साथ जुड़ने से मैं बेहद खुश हूं. मैं सीईओ के तौर पर इसके बोर्ड मैम्बर्स के साथ मिलकर अपना योगदान देने की कोशिश करूंगा."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.