लंदन : विश्व स्क्वॉश महासंघ (डब्ल्यूएसएफ) ने विलियम लुइस मैरी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. 53 साल के विलियम नौ दिसंबर को इंग्लैंड के हेस्टिंग्स स्थिति मुख्यालय में कार्यभार संभालेंगे.
इस साल एंड्रयू शैली ने ये पद छोड़ दिया था और तब से ये पद रिक्त पड़ा था. शैली नौ साल तक इस पद पर रहे थे.
ये भी पढ़े- X1 racing league: इस सप्ताह इतिहास लिखे जाने का गवाह बनेगा भारतीय मोटरस्पोर्ट्स
डब्ल्यूएसएफ के अध्यक्ष जैक्स फोनटाइन ने कहा, "हमने जितना सोचा था उसे भरने में इससे कई ज्यादा समय लगा लेकिन हम इस बात को लेकर खुश हैं कि विलियम को खोज सके और उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया."
वहीं विलियम ने कहा, "डब्ल्यूएसएफ के साथ जुड़ने से मैं बेहद खुश हूं. मैं सीईओ के तौर पर इसके बोर्ड मैम्बर्स के साथ मिलकर अपना योगदान देने की कोशिश करूंगा."