ETV Bharat / sports

बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष

WFI New President Sanjay Singh : बृज भूषण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष बने. बृजभूषण सिंह को लेकर महिला खिलाड़ियों ने गंभीर आरोप लगाए थे.

Sanjay Singh
संजय सिंह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) काफी समय से अपने नए अध्यक्ष का इंतजार कर रहा था. कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के बाद से ही कुश्ती महासंघ के चुनाव होने में लगातार देरी हो रही थी जिसके चलते कुश्ती महासंघ को कोई नया अध्यक्ष नहीं मिल पा रहा था. अब डब्ल्यूएफआई के चुनाव 21 दिसंबर यानी आज पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही इन चुनावों का नतीजा भी आ गया है. अब संजय सिंह कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष बन गए हैं.

  • #WATCH | WFI election to be held today, president post candidate & vice-president of UP Wrestling Association, Sanjay Singh says, "This election is being held on the directions of the Supreme Court ...We are only concerned about the future of the players." pic.twitter.com/bmbVsUEPXW

    — ANI (@ANI) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन चुनाव के नतीजों के अनुसार संजय सिंह ने चुनाव जीत लिया है. अब वो भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष होंगे. आपको बता दें कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खेमे से ही संजय सिंह तालुख रखते हैं. बताते चलें कि यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह का मुकाबला राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण से था और उन्होंने गुरुवार को चुनाव में अनीता श्योराण को हरा दिया है.

इस चुनाव से पहले संजय सिंह ने जीत हासिल करने के लिए समर्थन मांगा था. अब 11 महीने बाद आज चुनाव हुआ है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,'हमारा पूरा पैनल चुनाव जीत रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से चुनाव हो रहा है. उसके आगे कौन क्या कह रहा है क्या नहीं कह रहा है हमे कोई मतलब नहीं हैं. हम खिलाड़ियों की सहायता और उन्हें अच्छा वातावरण देने की पूरी कोशिश करेंगे'.

संजय सिंह ने इस चुनाव में अनीता श्योराण के खिलाफ 40 वोट हासिल किए और अध्यक्ष बन गए. अनिता श्योराण के दल को भी 2 पदों पर जीत मिली है. देवेन्द्र कादियान ने भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष पद को हासिल किया है तो वहीं प्रेम लोचब को संघ का नया जनरल सेक्रेट्री चुना गया है. लोचब पहले रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सेक्रेट्री रह चुके हैं.

पहलवानों को निराशा लगी हाथ
इन चुनावों के नतीजों के बाद भारत के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को धक्का लगा होगा. क्योंकि संजय सिंह बृजभूषण के करीबी हैं. जबकि पहलवान चाहते थे कि संजय सिंह का कोई आदमी चुनाव ना जीते क्योंकि पहलवानों को डर हैं कि फिर वैसा ही होगा जैसा बृजभूषण करता था. महिला खिलाड़ियों के खिलाफ बृजभूषण यौन उत्पीड़न मामले के चलते अपने पद से हाथ धो बैठे.

  • #WATCH | On his close aide and newly elected president of the Wrestling Federation of India, Sanjay Singh, former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh says "I want to give the credit of victory to the wrestlers of the country and the Secretary of WFI. I hope that after the… pic.twitter.com/xd6hGxSnlR

    — ANI (@ANI) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर काफी धरना किया है. पहलवानों को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया था कि बृजभूषण के परिवार के किसी भी सदस्य या करीबी सहयोगी को डब्ल्यूएफआई चुनाव में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अब ठीक उसका उलटा हुआ है. आरएसएस से जुड़े संजय वाराणसी के रहने वाले हैं. और बृजभूषण के बहुत करीबी सहयोगी हैं.

ये खबर भी पढ़ें : Arjuna Award 2023: कबड्डी खिलाड़ी रितु नेगी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, परिवार में खुशी का माहौल

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) काफी समय से अपने नए अध्यक्ष का इंतजार कर रहा था. कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के बाद से ही कुश्ती महासंघ के चुनाव होने में लगातार देरी हो रही थी जिसके चलते कुश्ती महासंघ को कोई नया अध्यक्ष नहीं मिल पा रहा था. अब डब्ल्यूएफआई के चुनाव 21 दिसंबर यानी आज पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही इन चुनावों का नतीजा भी आ गया है. अब संजय सिंह कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष बन गए हैं.

  • #WATCH | WFI election to be held today, president post candidate & vice-president of UP Wrestling Association, Sanjay Singh says, "This election is being held on the directions of the Supreme Court ...We are only concerned about the future of the players." pic.twitter.com/bmbVsUEPXW

    — ANI (@ANI) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन चुनाव के नतीजों के अनुसार संजय सिंह ने चुनाव जीत लिया है. अब वो भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष होंगे. आपको बता दें कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खेमे से ही संजय सिंह तालुख रखते हैं. बताते चलें कि यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह का मुकाबला राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण से था और उन्होंने गुरुवार को चुनाव में अनीता श्योराण को हरा दिया है.

इस चुनाव से पहले संजय सिंह ने जीत हासिल करने के लिए समर्थन मांगा था. अब 11 महीने बाद आज चुनाव हुआ है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,'हमारा पूरा पैनल चुनाव जीत रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से चुनाव हो रहा है. उसके आगे कौन क्या कह रहा है क्या नहीं कह रहा है हमे कोई मतलब नहीं हैं. हम खिलाड़ियों की सहायता और उन्हें अच्छा वातावरण देने की पूरी कोशिश करेंगे'.

संजय सिंह ने इस चुनाव में अनीता श्योराण के खिलाफ 40 वोट हासिल किए और अध्यक्ष बन गए. अनिता श्योराण के दल को भी 2 पदों पर जीत मिली है. देवेन्द्र कादियान ने भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष पद को हासिल किया है तो वहीं प्रेम लोचब को संघ का नया जनरल सेक्रेट्री चुना गया है. लोचब पहले रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सेक्रेट्री रह चुके हैं.

पहलवानों को निराशा लगी हाथ
इन चुनावों के नतीजों के बाद भारत के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को धक्का लगा होगा. क्योंकि संजय सिंह बृजभूषण के करीबी हैं. जबकि पहलवान चाहते थे कि संजय सिंह का कोई आदमी चुनाव ना जीते क्योंकि पहलवानों को डर हैं कि फिर वैसा ही होगा जैसा बृजभूषण करता था. महिला खिलाड़ियों के खिलाफ बृजभूषण यौन उत्पीड़न मामले के चलते अपने पद से हाथ धो बैठे.

  • #WATCH | On his close aide and newly elected president of the Wrestling Federation of India, Sanjay Singh, former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh says "I want to give the credit of victory to the wrestlers of the country and the Secretary of WFI. I hope that after the… pic.twitter.com/xd6hGxSnlR

    — ANI (@ANI) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर काफी धरना किया है. पहलवानों को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया था कि बृजभूषण के परिवार के किसी भी सदस्य या करीबी सहयोगी को डब्ल्यूएफआई चुनाव में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अब ठीक उसका उलटा हुआ है. आरएसएस से जुड़े संजय वाराणसी के रहने वाले हैं. और बृजभूषण के बहुत करीबी सहयोगी हैं.

ये खबर भी पढ़ें : Arjuna Award 2023: कबड्डी खिलाड़ी रितु नेगी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, परिवार में खुशी का माहौल
Last Updated : Dec 21, 2023, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.