ETV Bharat / sports

ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप का हुआ समापन, वेस्ट बंगाल ने जीता ओवरऑल चैंपियन का खिताब - East Zone Athletic Championship in Ranchi

रांची में आयोजित ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन का खिताब वेस्ट बंगाल को मिला जबकि उपविजेता का खिताब झारखंड के नाम रहा. इस प्रतियोगिता में कुल 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

west bengal
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:50 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:18 PM IST

रांची: राजधानी रांची के होटवार स्थित खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम में दो दिवसीय ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन हो गया. इस मौके पर झारखंड सरकार के खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के राज्यों के लगभग 600 खिलाड़ी शामिल हुए थे. जिसमें झारखंड से 111 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं, 151 पदकों के लिए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ.

अंडर 16 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
अंडर 14 ब्वॉयज में 36 प्वाइंट के साथ असम ने बाजी मारी वहीं, 30 प्वाइंट के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. गर्ल्स में 52 अंकों के साथ झारखंड विजेता रहा और 38 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल उपविजेता रहा.

देखिए वीडियो

अंडर 16 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
आयु वर्ग अंडर 16 ब्वॉयज में 86 अंकों के साथ झारखंड पहले स्थान पर रहा और 59 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. वहीं बालिका वर्ग में 128 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल विजेता रहा और 38 अंकों के साथ ओडिशा उपविजेता बना.

अंडर 18 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
आयु वर्ग अंडर 18 ब्वॉयज वर्ग में 94 अंकों के साथ झारखंड प्रथम स्थान पर रहा और 69 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में 128 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल विजेता रहा और 65 अंकों के साथ झारखंड उपविजेता बना.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे से लापता है टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अंशु यादव, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग

अंडर 20 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
अंडर 20 ब्वॉयज में 90 अंकों के साथ झारखंड विजेता और 80 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. इसके साथ ही बालिका वर्ग में 81 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल ने बाजी मारी और 74 अंकों के साथ ओडिशा उपविजेता रहा.

कौन बना ओवरऑल चैंपियन
पूरे टूर्नामेंट के दौरान ओवरऑल चैंपियन का खिताब 613 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल को मिला जबकि उपविजेता का खिताब 490 अंकों के साथ झारखंड को मिला.

रांची: राजधानी रांची के होटवार स्थित खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम में दो दिवसीय ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन हो गया. इस मौके पर झारखंड सरकार के खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के राज्यों के लगभग 600 खिलाड़ी शामिल हुए थे. जिसमें झारखंड से 111 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं, 151 पदकों के लिए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ.

अंडर 16 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
अंडर 14 ब्वॉयज में 36 प्वाइंट के साथ असम ने बाजी मारी वहीं, 30 प्वाइंट के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. गर्ल्स में 52 अंकों के साथ झारखंड विजेता रहा और 38 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल उपविजेता रहा.

देखिए वीडियो

अंडर 16 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
आयु वर्ग अंडर 16 ब्वॉयज में 86 अंकों के साथ झारखंड पहले स्थान पर रहा और 59 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. वहीं बालिका वर्ग में 128 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल विजेता रहा और 38 अंकों के साथ ओडिशा उपविजेता बना.

अंडर 18 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
आयु वर्ग अंडर 18 ब्वॉयज वर्ग में 94 अंकों के साथ झारखंड प्रथम स्थान पर रहा और 69 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में 128 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल विजेता रहा और 65 अंकों के साथ झारखंड उपविजेता बना.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे से लापता है टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अंशु यादव, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग

अंडर 20 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
अंडर 20 ब्वॉयज में 90 अंकों के साथ झारखंड विजेता और 80 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. इसके साथ ही बालिका वर्ग में 81 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल ने बाजी मारी और 74 अंकों के साथ ओडिशा उपविजेता रहा.

कौन बना ओवरऑल चैंपियन
पूरे टूर्नामेंट के दौरान ओवरऑल चैंपियन का खिताब 613 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल को मिला जबकि उपविजेता का खिताब 490 अंकों के साथ झारखंड को मिला.

Intro:रांची।

राजधानी रांची के होटवार स्थित खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम में दो दिवसीय एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन हो गया समापन के मौके पर झारखंड सरकार के खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह शामिल हुए और खिलाड़ियों को सम्मानित किया इस पूरे टूर्नामेंट में 14 राज्यों के 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था 151 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा देखने को मिली


Body:दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के राज्यों के लगभग 600 खिलाड़ी शामिल हुए थे इसमें झारखंड से 1 से 11 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे पूरे टूर्नामेंट के दौरान झारखंड के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है.

आयु वर्ग:

U-14

बालक-विजेता- असम ,36 पॉइंट
उपविजेता- वेस्ट बंगाल ,30 पॉइंट

बालिका- विजेता -झारखंड, 52 पॉइंट
उपविजेता- वेस्ट बंगाल, 38 पॉइंट

U-16

बालक -विजेता -झारखंड ,86 पॉइंट
उपविजेता -वेस्ट बंगाल, 59 पॉइंट

बालिका -विजेता- वेस्ट बंगाल ,128 पॉइंट
उपविजेता -उड़ीसा, 38 प्वाइंट


U-18

बालक- विजेता- झारखंड ,94 पॉइंट
उपविजेता -वेस्ट बंगाल ,69 पॉइंट


बालिका- विजेता -वेस्ट बंगाल, 128 पॉइंट
उपविजेता- झारखंड ,65 पॉइंट

U-20

बालक-विजेता- झारखंड ,90 पॉइंट
उपविजेता -वेस्ट बंगाल, 80 पॉइंट

बालिका- विजेता- वेस्ट बंगाल 81 पॉइंट
उपविजेता -उड़ीसा ,74 पॉइंट


Conclusion:वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान ओवरऑल चैंपियन का खिताब 613 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल को मिला जबकि उपविजेता का खिताब 490 अंकों के साथ झारखंड को मिला है।


बाइट- 1.एथलेटिक्स खिलाड़ी

बाइट-2.रामचंद्र सांगा इंटरनेशनल एथलेटिक्स खिलाड़ी
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.