धनबाद: नेशनल शूटर कोनिका लायक की रहस्यमय परिस्थितियों में कोलकाता में मौत हो गई. कोनिका की मौत की खबर से पूरा कोयलांचल स्तब्ध है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि कोनिका अब इस दुनिया में नहीं रहीं. कोयलांचल धनसार स्थित उनके आवास में ताला लगा हुआ है. उनके माता-पिता और परिजन कोलकाता चले गए हैं. पूरा मोहल्ला गमगीन है.
ईटीवी भारत की टीम जब कोनिका के घर पर पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था. कई पड़ोसी उनके घर के बाहर गमगीन होकर खड़े थे. पड़ोसियों ने बताया कि कोनिका जैसी हिम्मत वाली लड़की आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती है. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि वह बिल्कुल ही निडर और साहसी लड़की थी. उसका मात्र एक ही सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना था और अपने कोयलांचल के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करना था.
यह भी पढ़ें: कोहली को कपिल की नसीहत, कहा- आप देश के बारे में सोचिए
कोनिका एक मध्यम वर्गीय परिवार की लड़की थी. जो गोविंदपुर प्रखंड के नगरकीयारी गांव की रहने वाली थी. वर्तमान में कोनिका का परिवार धनबाद जिले के धनसार स्थित अनुग्रह नगर में रहते हैं. गांव से शहर आकर कोनिका ने झारखंड के लिए अब तक कई गोल्ड पर कब्जा किया है. कोनिका की मौत कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं हो सकी है.
कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई थी पहचान
कोनिका ने साल 2014 से निशानेबाजी की शुरुआत की थी. उन्होंने बस्ताकोला में शूटिंग की प्रैक्टिस से अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी. मध्यम वर्ग से आने वाली कोनिका धनबाद के धनसार में अपने परिवार के साथ रह कर अपने दोस्तों से राइफल उधार में लेकर शूटिंग की तैयारी कर रही थीं. कठिन परिश्रम की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर कोनिका का चयन हो गया था. लेकिन उनके पास राइफल नहीं था. धनबाद के लोगों ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी.
यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा - BCCI प्रमुख गांगुली से सवाल पूछा जाना चाहिए
ईटीवी भारत ने भी उस समय कोनिका की मदद के लिए गुहार लगाई थी, जिसके बाद कई गणमान्य लोगों ने भी कोनिका को मदद पहुंचाई थी. वहीं 24 जून को अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें जर्मन राइफल भेजवाया था, जिसके बाद वो काफी खुश थीं. कोनिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और देश का परचम लहराना चाहती थी.
कोलकाता में प्रशिक्षण ले रहीं थी कोनिका
कोनिका वर्तमान में कोलकाता में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थीं. मौत से तीन दिन पहले ही उनकी मां कोलकाता में उनसे मुलाकात कर वापस धनबाद लौटी थीं. कोनिका की तबीयत खराब रहने की बात कहकर उनकी मां को फिर से कोलकाता बुलाया गया था. लेकिन मां जब कोलकाता पहुंची तो वहां उसकी लाश मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा कि आखिर कोनिका की मौत कैसे हुई.
यह भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स, ग्रीम स्मिथ पूर्वाग्रह से ग्रसित आचरण के दोषी: रिपोर्ट
फरवरी में कोनिका की होने वाली थी शादी
कोनिका की शादी भी तय हो चुकी थी. फरवरी में कोनिका के हाथों में मेंहदी रचने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थी. लेकिन सारी तैयारियां अधूरी रह गई. कोनिका काफी मेहनती और हरफनमौला प्लेयर थीं. वो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं. लोगों को भी कोनिका से काफी उम्मीद थी. लेकिन कोनिका की संदेहास्पद मौत से लोग अब सदमे में हैं. कोनिका का इस तरह से जाना एक बड़ी क्षति है.