ETV Bharat / sports

रूस-यूक्रेन के बीच तनाव पर बोले क्लिट्स्को और कास्पारोव

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 8:04 PM IST

पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दो बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन क्लिट्स्को ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बाद अपने देशवासियों को एकजुटता का संदेश भेजा.

Vitali Klitschko and Garry Kasparov speak on Russia-Ukraine tensions
Vitali Klitschko and Garry Kasparov speak on Russia-Ukraine tensions

नई दिल्ली: पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज और यूक्रेन के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक व्लादिमीर क्लिट्स्को को विश्वास है कि रूस के साथ सैन्य तनाव के बीच उनका देश मजबूत बना रहेगा.

पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दो बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन क्लिट्स्को ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बाद अपने देशवासियों को एकजुटता का संदेश भेजा.

उन्होंने ट्वीट किया, "सुनिश्चित करें कि यूक्रेन मजबूत है. इसकी एक मजबूत राजधानी कीव है. उसके शहर, उसके गांव मजबूत हैं. इसके लोग एकजुट हैं जो अपनी स्वतंत्रता, संप्रभुता और यूरोप में शांति को सर्वोपरि मानते हैं."

अपने जमाने के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और पुतिन के मुखर आलोचक गैरी कास्पारोव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया की.

ये भी पढ़ें- 'आईपीएल से राहुल और चहल में प्रभावशाली परिवर्तन आया'

कास्पारोव ने ट्वीट किया, "यूक्रेन पर 2014 में आक्रमण के बाद से रूस के साथ व्यापार में मिला प्रत्येक डॉलर, अपने साथियों के साथ भ्रष्ट सौदों से मिले प्रत्येक यूरो ने पुतिन को युद्ध मशीन तैयार करने में मदद की, जिसका उपयोग वह आज यूरोपीय नागरिकों को मारने के लिये कर रहा है."

कास्पारोव ने उत्पीड़न के डर से 2014 में रूस छोड़ दिया था और वर्तमान में वह क्रोएशिया में रहते हैं.

उन्होंने कहा, "आपने जिस दैत्य को तैयार करने में मदद की अब आपको उसके खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन की मदद करनी चाहिए."

नई दिल्ली: पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज और यूक्रेन के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक व्लादिमीर क्लिट्स्को को विश्वास है कि रूस के साथ सैन्य तनाव के बीच उनका देश मजबूत बना रहेगा.

पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दो बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन क्लिट्स्को ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बाद अपने देशवासियों को एकजुटता का संदेश भेजा.

उन्होंने ट्वीट किया, "सुनिश्चित करें कि यूक्रेन मजबूत है. इसकी एक मजबूत राजधानी कीव है. उसके शहर, उसके गांव मजबूत हैं. इसके लोग एकजुट हैं जो अपनी स्वतंत्रता, संप्रभुता और यूरोप में शांति को सर्वोपरि मानते हैं."

अपने जमाने के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और पुतिन के मुखर आलोचक गैरी कास्पारोव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया की.

ये भी पढ़ें- 'आईपीएल से राहुल और चहल में प्रभावशाली परिवर्तन आया'

कास्पारोव ने ट्वीट किया, "यूक्रेन पर 2014 में आक्रमण के बाद से रूस के साथ व्यापार में मिला प्रत्येक डॉलर, अपने साथियों के साथ भ्रष्ट सौदों से मिले प्रत्येक यूरो ने पुतिन को युद्ध मशीन तैयार करने में मदद की, जिसका उपयोग वह आज यूरोपीय नागरिकों को मारने के लिये कर रहा है."

कास्पारोव ने उत्पीड़न के डर से 2014 में रूस छोड़ दिया था और वर्तमान में वह क्रोएशिया में रहते हैं.

उन्होंने कहा, "आपने जिस दैत्य को तैयार करने में मदद की अब आपको उसके खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन की मदद करनी चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.