नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) महिला खिलाड़ी विनेश फोगाट का नाम इस साल खेल रत्न के लिए भेजेगी. यह लगातार दूसरी बार होगा जब फोगाट का नाम देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए नामांकित किया जाएगा.
डब्ल्यूएफआई के सचिव विनोद तोमर ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, 'खेल रत्न के लिए हम विनेश का नाम भेजेंगे."
डब्ल्यूएफई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस पर अंतिम मुहर लगाएंगे और सोमवार को खेल मंत्रालय के पास भेजेंगे.
विनेश का नाम पिछले साल भी बजरंग पुनिया के साथ इस अवार्ड के लिए भेजा गया था. तब बजरंग को यह अवार्ड मिला था.
विनेश इस समय 53 किलोग्राम भारवर्ग में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. 2019 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत उन्होंने ओलम्पिक में जगह बना ली है.
विनश को ओलम्पिक खेलों में भारत की पदक की उम्मीद के तौर पर भी देखा जा रहा है.