ETV Bharat / sports

विकास कृष्ण के कोच अमेरिका में फंसे, मुक्केबाज ने मांगी मदद

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 5:34 PM IST

विकास कृष्ण ने ट्वीट किया, "डॉ. एस जयशंकर जी, मेरे कोच अमेरिका में फंसे हुए हैं और नए वीजा प्रोटोकॉल्स के कारण भारत नहीं आ पा रहे हैं. टोक्यो ओलम्पिक करीब आ रहे हैं इसलिए उनकी मौजूदगी मेरे लिए काफी जरूरी है क्योंकि मेरा लक्ष्य ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतना है. क्या आप इसमें मदद कर सकते हैं."

विकास कृष्ण
विकास कृष्ण

नई दिल्ली : ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण के कोच नए वीजा प्रोटोकॉल्स के कारण अमेरिका में फंस गए हैं और इसलिए विकास ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है. विकास ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनका कोच के साथ अभ्यास करना काफी जरूरी है क्योंकि टोक्यो ओलम्पिक खेल करीब आ रहे हैं.

  • Dear sir @DrSJaishankar - my coach is stuck in the US and unable to return to India due to new visa protocols. With the Tokyo Olympics fast approaching, his presence is very important for my training as I aim to win India an Olympic Gold. Could you please help with this 🙏

    — Vikas Krishan Boxer (@officialvkyadav) December 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विकास ने ट्वीट किया, "डॉ. एस जयशंकर जी, मेरे कोच अमेरिका में फंसे हुए हैं और नए वीजा प्रोटोकॉल्स के कारण भारत नहीं आ पा रहे हैं. टोक्यो ओलम्पिक करीब आ रहे हैं इसलिए उनकी मौजूदगी मेरे लिए काफी जरूरी है क्योंकि मेरा लक्ष्य ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतना है. क्या आप इसमें मदद कर सकते हैं."

यह भी पढ़ें- फुटवर्क में आत्मविश्वास की कमी के कारण भारत को हो रही है परेशानी : हसी

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सितंबर में विकास की अमेरिका में ट्रेनिंग करने की अपील को मंजूर कर लिया था. एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अपने कोच रोन सिम्स जूनियर के साथ वहां गए थे. टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा विकास को इसके लिए 17.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी गई थी. वह अपना तीसरा ओलम्पिक खेलने को तैयार हैं.

नई दिल्ली : ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण के कोच नए वीजा प्रोटोकॉल्स के कारण अमेरिका में फंस गए हैं और इसलिए विकास ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है. विकास ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनका कोच के साथ अभ्यास करना काफी जरूरी है क्योंकि टोक्यो ओलम्पिक खेल करीब आ रहे हैं.

  • Dear sir @DrSJaishankar - my coach is stuck in the US and unable to return to India due to new visa protocols. With the Tokyo Olympics fast approaching, his presence is very important for my training as I aim to win India an Olympic Gold. Could you please help with this 🙏

    — Vikas Krishan Boxer (@officialvkyadav) December 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विकास ने ट्वीट किया, "डॉ. एस जयशंकर जी, मेरे कोच अमेरिका में फंसे हुए हैं और नए वीजा प्रोटोकॉल्स के कारण भारत नहीं आ पा रहे हैं. टोक्यो ओलम्पिक करीब आ रहे हैं इसलिए उनकी मौजूदगी मेरे लिए काफी जरूरी है क्योंकि मेरा लक्ष्य ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतना है. क्या आप इसमें मदद कर सकते हैं."

यह भी पढ़ें- फुटवर्क में आत्मविश्वास की कमी के कारण भारत को हो रही है परेशानी : हसी

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सितंबर में विकास की अमेरिका में ट्रेनिंग करने की अपील को मंजूर कर लिया था. एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अपने कोच रोन सिम्स जूनियर के साथ वहां गए थे. टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा विकास को इसके लिए 17.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी गई थी. वह अपना तीसरा ओलम्पिक खेलने को तैयार हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.