ETV Bharat / sports

विकास, नीरज को पेशेवर सर्किट मुकाबलों में मिली जीत

author img

By

Published : Apr 22, 2019, 1:00 PM IST

भारतीय मुक्केबाजों ने पेशेवर सर्किट पर शानदार प्रदर्शन किया जब विकास कृष्णन अपराजेय रहे और नीरज गोयत ने जीत दर्ज की.

neeraj goyat

न्यूयार्क : राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास ने अमेरिका के नोव किड को न्यूयार्क के मेडिसन चौक गार्डन में छह दौर के सुपर वेल्टरवेट मुकाबले में हराया. उन्होंने इस मुकाबले को जजों के सर्वसम्मत फैसले से 60-54, 60-54, 95-55 से जीता.

विकास कृष्णन
विकास कृष्णन

टोरंटो में डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेट खिताबधारी नीरज ने मैक्सिको के कार्लोस लोपेज को एकमत से हुए फैसले में मात दी. ये नीरज की 11वीं जीत है.विकास ने बाब एरम के टाप रैंक प्रमोशंस से करार किया है जबकि नीरज का अनुबंध ली बैक्सटर प्रमोशंस से है. विकास ने जनवरी में पेशेवर सर्किट में पदार्पण करते हुए अमेरिका के स्टीवन एंड्रेड को मात दी थी.

न्यूयार्क : राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास ने अमेरिका के नोव किड को न्यूयार्क के मेडिसन चौक गार्डन में छह दौर के सुपर वेल्टरवेट मुकाबले में हराया. उन्होंने इस मुकाबले को जजों के सर्वसम्मत फैसले से 60-54, 60-54, 95-55 से जीता.

विकास कृष्णन
विकास कृष्णन

टोरंटो में डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेट खिताबधारी नीरज ने मैक्सिको के कार्लोस लोपेज को एकमत से हुए फैसले में मात दी. ये नीरज की 11वीं जीत है.विकास ने बाब एरम के टाप रैंक प्रमोशंस से करार किया है जबकि नीरज का अनुबंध ली बैक्सटर प्रमोशंस से है. विकास ने जनवरी में पेशेवर सर्किट में पदार्पण करते हुए अमेरिका के स्टीवन एंड्रेड को मात दी थी.

Intro:Body:

भारतीय मुक्केबाजों ने पेशेवर सर्किट पर शानदार प्रदर्शन किया जब विकास कृष्णन अपराजेय रहे और नीरज गोयत ने जीत दर्ज की.

न्यूयार्क : राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास ने अमेरिका के नोव किड को न्यूयार्क के मेडिसन चौक गार्डन में छह दौर के सुपर वेल्टरवेट मुकाबले में हराया. उन्होंने इस मुकाबले को जजों के सर्वसम्मत फैसले से 60-54, 60-54, 95-55 से जीता.

 टोरंटो में डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेट खिताबधारी नीरज ने मैक्सिको के कार्लोस लोपेज को एकमत से हुए फैसले में मात दी. ये नीरज की 11वीं जीत है.

विकास ने बाब एरम के टाप रैंक प्रमोशंस से करार किया है जबकि नीरज का अनुबंध ली बैक्सटर प्रमोशंस से है. विकास ने जनवरी में पेशेवर सर्किट में पदार्पण करते हुए अमेरिका के स्टीवन एंड्रेड को मात दी थी.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.