नई दिल्ली: बैडमिंटन की वैश्विक संचालन संस्था विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते और आयोजन से जुड़ी जटिलताओं के कारण अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है.
बता दें, बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट का आयोजन इस साल चार से नौ अक्टूबर तक होना था. बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, अमेरिका बैडमिंटन निष्कर्ष पर पहुंचा है कि कोविड-19 के चलते आयोजन से जुड़ी जटिलताओं के कारण उनके लिए इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी करना व्यावहारिक नहीं है. इस घातक वायरस के कारण तीसरी बार इस टूर्नामेंट को रद्द किया गया है. बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर मंगलवार को जकार्ता में इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 के साथ बहाल हुआ.
यह भी पढ़ें: Para Shooting World Cup: अवनि लेखरा ने नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता
बताते चलें, यूएस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप एक वार्षिक बैडमिंटन टूर्नामेंट है. जो पहली बार साल 1954 में आयोजित हुआ था. जब अमेरिकी बैडमिंटन एसोसिएशन ने अमेरिकी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप को विदेशी प्रतियोगिता के लिए खोला था. साल 1950 और 1960 के दशक के दौरान यह अक्सर दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को आकर्षित करता था.