भुवनेश्वर : केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 के पहले संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की. जो 21 फरवरी से शुरू होगा. इस कार्यक्रम का समापन 1 मार्च को होगा और 17 अलग-अलग खेलों के एथलीट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगे.
खेलो इंडिया ने ट्वीट करके लिखा, ''खेल मंत्री किरण रिजिजू ने #भुवनेश्वर, #ओडिशा में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 के पहले संस्करण के कार्यक्रम का खुलासा किया. खेल शुरू होने दो! ''
63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप: 84 स्वर्ण सहित 173 पदक के साथ हरियाणा रहा शीर्ष पर
कार्यक्रम की घोषणा ओडिशा के भुवनेश्वर में हुए एक समारोह के दौरान की गई. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी समारोह में शामिल हुए. प्रधान ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आधिकारिक लोगो प्रस्तुत किया.