चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में पंचकूला से खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का शानदार आगाज किया. इस उद्घाटन समारोह के दौरान ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर नजर आया. आर्मी बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की.
ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अगले 10 दिनों तक पदक के लिए खिलाड़ियों के दम-खम का गवाह बनेगा. 2,262 लड़कियों सहित 4,700 से अधिक एथलीट 5 स्वदेशी खेलों सहित 25 रोमांचक खेलों में स्वर्ण और गौरव के लिए संघर्ष करेंगे. उद्घाटन समारोह के (Khelo India Youth Games) दौरान लोकप्रिय पंजाबी और हिंदी रैपर दिलिन नायर, जिन्हें रफ्तार के नाम से जाना जाता है, ने शो-स्टॉपर के रूप में प्रदर्शन करते हुए दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम को मंत्रमुग्ध कर दिया. रफ्तार ने खेलो इंडिया एंथम 'अब की बार हरियाणा' के अपने गायन के साथ शाम को जीवंत कर दिया, जिससे प्रत्येक व्यक्ति का उत्साह बढ़ गया.
यह भी पढ़ें: Para Shooting World Cup: वीजा विवाद सुलझा, अब कोच और खिलाड़ी जा सकेंगे फ्रांस
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लोकप्रिय शुभंकर विजया द टाइगर और जया द ब्लैकबक अखाड़े में नाचते हुए आए. हालांकि, सबसे जोरदार तालियां और जोश हरियाणा के अपने शुभंकर 'धाकड़ द बुल' के लिए देखने को मिला. इसे ट्रैक्टर पर स्टेडियम में 'हम, हम, हम- खेलो इंडिया एंथम के साथ ले जाया गया. खेलो इंडिया गेम्स में पहली बार हरियाणा ने राज्यव्यापी मशाल रिले का भी आयोजन किया. विशेष रूप से डिजाइन किए गए कैंटर ने सभी जिलों का दौरा किया और खेलों को बढ़ावा दिया और बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित किया.
यह भी पढ़ें: भारत ने बाकू विश्व कप में 50 मीटर राइफल 3पी मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
खेलों की मशाल को स्टेडियम में नाटकीय रूप से प्रवेश करने के बाद जलाया गया, जहां से इसे 25 दिन पहले झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. इस दौरान एथलीटों ने खेल के नियमों और निष्पक्ष खेल की भावना से सम्मान व पालन करने के लिए ओलंपिक शैली (Khelo India Youth Games) की शपथ ली.
-
Watch LIVE 📡- Hon'ble Union Minister Home Affairs and Cooperation Sh @AmitShah ji inaugurates the Grand Opening Ceremony of one of the World's Biggest Youth Sporting events, the SBI #KheloIndiaYouthGames2021 .#KheloIndia #FitIndia @FitIndiaOff https://t.co/tnAegvVm2Y
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) June 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Watch LIVE 📡- Hon'ble Union Minister Home Affairs and Cooperation Sh @AmitShah ji inaugurates the Grand Opening Ceremony of one of the World's Biggest Youth Sporting events, the SBI #KheloIndiaYouthGames2021 .#KheloIndia #FitIndia @FitIndiaOff https://t.co/tnAegvVm2Y
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) June 4, 2022Watch LIVE 📡- Hon'ble Union Minister Home Affairs and Cooperation Sh @AmitShah ji inaugurates the Grand Opening Ceremony of one of the World's Biggest Youth Sporting events, the SBI #KheloIndiaYouthGames2021 .#KheloIndia #FitIndia @FitIndiaOff https://t.co/tnAegvVm2Y
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) June 4, 2022
इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, बिजली के साथ हरियाणा सरकार के तमाम मंत्री मौजूद रहे. वहीं, सांसद रतनलाल कटारिया, खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.