ETV Bharat / sports

Video : UK बिजनेसमैन ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, चलाई सबसे तेज टुक-टुक - guinness world record

युनाइटेड किंगडम (एसेक्स) के एक 46 वर्षीय व्याापरी मैट एवरार्ड ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.

auto
author img

By

Published : May 14, 2019, 9:32 PM IST

Updated : May 15, 2019, 7:18 AM IST

एसेक्स : ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन ने एक ऑटो-रिक्शा को सबसे तेज गति में चलाने का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. एसेक्स के 46 वर्षीय व्यापारी मैट एवरार्ड ने अपने तीन पहियों वाले थाई टुक-टुक पर 74.306 मील प्रति घंटे की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग स्पीड प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने के लिए उनको 68.35 मील प्रति घंटे से ज्यादा तेज गति में थाई टुक-टुक चलाना था. एवरर्ड ने रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ दो लैप्स लिए.

देखिए वीडियो

1971 से की बैंकॉक टैक्सी से मिलता जुलता टुक-टुक से एवरार्ड ने सोमवार को नॉर्थ यॉर्कशायर के एलविंगटन एयरफील्ड में रिकॉर्ड तोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके चचेरे भाई रसेल शेरमन इस यात्रा के दौरान पीछे वाली सीट पर बैठे थे.

एसेक्स : ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन ने एक ऑटो-रिक्शा को सबसे तेज गति में चलाने का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. एसेक्स के 46 वर्षीय व्यापारी मैट एवरार्ड ने अपने तीन पहियों वाले थाई टुक-टुक पर 74.306 मील प्रति घंटे की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग स्पीड प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने के लिए उनको 68.35 मील प्रति घंटे से ज्यादा तेज गति में थाई टुक-टुक चलाना था. एवरर्ड ने रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ दो लैप्स लिए.

देखिए वीडियो

1971 से की बैंकॉक टैक्सी से मिलता जुलता टुक-टुक से एवरार्ड ने सोमवार को नॉर्थ यॉर्कशायर के एलविंगटन एयरफील्ड में रिकॉर्ड तोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके चचेरे भाई रसेल शेरमन इस यात्रा के दौरान पीछे वाली सीट पर बैठे थे.

Intro:Body:

Video : UK बिजनेसमैन ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, चलाई सबसे तेज टुक-टुक



 



एसेक्स : ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन ने एक ऑटो-रिक्शा को सबसे तेज गति में चलाने का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. एसेक्स के 46 वर्षीय व्यापारी मैट एवरार्ड ने अपने तीन पहियों वाले थाई टुक-टुक पर 74.306 मील प्रति घंटे की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग स्पीड प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने के लिए उनको 68.35 मील प्रति घंटे से ज्यादा तेज गति में थाई टुक-टुक चलाना था. एवरर्ड ने रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ दो लैप्स लिए.

1971 से की बैंकॉक टैक्सी से मिलता जुलता टुक-टुक से एवरार्ड ने सोमवार को नॉर्थ यॉर्कशायर के एलविंगटन एयरफील्ड में रिकॉर्ड तोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके चचेरे भाई रसेल शेरमन इस यात्रा के दौरान पीछे वाली सीट पर बैठे थे.


Conclusion:
Last Updated : May 15, 2019, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.